कोटा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main 2025) के पहले सत्र के लिए परीक्षा तिथियों और परीक्षा शहरों की जानकारी जारी कर दी है. अभ्यर्थी यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर कैंडिडेट एक्टिविटी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जारी किए गए परीक्षा शहर इंटीमेशन में छात्रों को उनकी परीक्षा की तारीख और शहर की जानकारी मिल चुकी है. इसमें उम्मीदवार के व्यक्तिगत विवरण, जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी और परीक्षा माध्यम की जानकारी भी शामिल है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इन विवरणों को ध्यानपूर्वक जांच लें. एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे. इसमें परीक्षा केंद्र का पता और अन्य आवश्यक जानकारी दी जाएगी. फिलहाल, छात्रों को उनकी परीक्षा की तारीख और शहर की जानकारी मिल गई है, जिससे वे यात्रा और अन्य तैयारियों की योजना बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- JEE ADVANCED 2025 : तीसरे अटेम्प्ट पर सुप्रीम कोर्ट की ना, इन कैंडिडेट्स को दी राहत
सबसे ज्यादा छात्र होंगे शामिल : बता दें कि इस साल जेईईमेन पहले सेशन के लिए इतिहास में सबसे ज्यादा 13 लाख 95 हजार कैंडिडेट ने आवेदन किया है. यह बीते साल के मुकाबले एक लाख से अधिक है. इस साल जेईई-मेन जनवरी परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच होगी, जिसमें 22, 23, 24, 28 व 29 जनवरी को दो शिफ्टों में बीई-बीटेक की परीक्षा और 30 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा आयोजित की जाएगी.