जैसलमेर: शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में सोमवार को जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, उप महानिरीक्षक बीएसएफ नार्थ योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने महोत्सव का आकाश में गुब्बारे उड़ाकर मरू महोत्सव 2025 का आगाज किया. मरू महोत्सव के अन्तर्गत मरूधरा के लोक जीवन के आयोजनों के साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रही. इसमें जैसलमेर के धीरज पुरोहित को मिस्टर डेटर्ज और बीकानेर की कोमल को मिस मूमल का खिताब दिया गया.
जैसलमेर के धीरज पुरोहित बने मरू श्री 2025: मरू महोत्सव की सबसे रोचक प्रतियोगिता मरू श्री एवं मिस मूमल के साथ ही मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. मरू श्री प्रतियोगिता में कुल 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायकों ने मरू श्री के चयन के लिए पोशाक के साथ ही उनकी कद-काठी, दाढी-मूंछ एवं जैसलमेरी वेशभूषा का पैमाना रखा गया. निर्णायकों ने जैसलमेर के धीरज पुरोहित का मरू श्री 2025 के लिए चयन किया.
बीकानेर की कोमल बनी मिस मूमल 2025: इसी प्रकार मिस मूमल की 20 प्रतिभागियों ने सजधज कर शानदार परिधान में श्रृंगारित होकर अपनी प्रस्तुति दी. सिर से नख तक सजी-धजी बालिकाएं एक से बढ़कर एक नजर आ रही थीं. निर्णायकों ने बीकानेर की कोमल सिद्ध को मिस मूमल 2025 के लिए चुना. मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता में आठ महिला प्रतिभागियों ने सजधज कर उत्साह से भाग लिया. निर्णायकों ने जोधपुर की भावना गहलोत ने मिसेज जैसलमेर का खिताब दिया.
रोचक रही ये प्रतियोगिताएं: मरू महोत्सव उद्घाटन सत्र में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं भी दर्शकों के लिए रोचक रहीं. इसमें ऊंट गाड़ी पर मूमल-महेन्द्रा की पोशाक में स्कूली बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एयरफोर्स स्कूल, द्वितीय स्थान पर महात्मा गांधी आईजीएनपी, तीसरे स्थान पर लिटिल हार्ट सैकंडरी स्कूल रही. साफा बांधो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नाथूसिंह, द्वितीय स्थान पर आजाद खान तथा तृतीय स्थान लोकेन्द्रसिंह भाटी विजेता रहे. वहीं विदेशियों के बीच आयोजित साफा बांधो प्रतियोगिता प्रथम स्थान पर फ्रांस के पावलो, द्वितीय स्थान पर होलेंड सिल और तृतीय स्थान पर फ्रांस के ही वाॅश विजेता रहे.
मूंछ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नरसिंह चौहान, द्वितीय स्थान पर राहुल जोशी एवं तृतीय स्थान पर योगेश सेवक और मंगलसिंह विजेता रहे. अतिथियों ने इन विजेताओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस दौरान एसडीएम सक्षम गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिता चौधरी, नगर परिषद आयुक्त लजपालसिंह, सीओ सिटी रूपसिंह, समाज सेवी अरुण पुरोहित, कंवराजसिंह, चन्द्र प्रकाश व्यास, कैलाश व्यास, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, देशी-विदेशी सैलानी सहित आमजन उपस्थित रहे.