बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कबाड़ के सामान में हुआ तेज धमाका! ब्लास्ट में दो सहोदर भाई घायल - BLAST IN GAYA

गया में धमाका हुआ है. कबाड़ी बिनने वाले सामान में विस्फोट के कारण दो भाई घायल हुए हैं. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

blast in gaya
गया में कचरे के बीच बम विस्फोट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 1:52 PM IST

गया:बिहार केगया में कचरे के बीच विस्फोट हुआ है. कचरे में हुआ यह धमाका बम फटने के कारण हुआ है या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ब्लास्ट हुआ है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. मौके पर बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, घायल दोनों नाबालिग बच्चों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. यह घटना गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

कचरा चुनने के बाद कबाड़ी दुकान पहुंचे थे बच्चे: बताया जाता है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के तेल बीघा मोहल्ले के रहने वाले दो बच्चे बुधवार की सुबह कचरा चुनने के लिए निकले थे. कचरा बिनने के बाद उसे बेचने कबाड़ी की दुकान पहुंचे थे. कचरे के रूप में इन्होंने प्लास्टिक और अन्य प्रकार के कई डिब्बों को चुना था. ये उसे बेचने कोतवाली थाना अंतर्गत ही डाक स्थान मोहल्ले में कबाड़ दुकान आए थे. जैसे ही प्लास्टिक के बोरे से कचरे के सामानों को निकाल कर रख रहे थे, उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया.

गया में कचरे के बीच विस्फोट (ETV Bharat)

"फोन आने पर हम आए हैं. कचरा बिनकर जो सामान लाए थे, उसी में जोर से आवाज हुआ और दोनों बच्चे घायल हो गए. "-घायल बच्चों की मां

विस्फोट में दोनों बच्चे हुए घायल:विस्फोट की आवाज काफी तेज थी. इसकी चपेट में आने से दोनों बच्चे घायल हो गए. ये दोनों सहोदर भाई बताए जाते हैं. फिलहाल विस्फोट कैसे हुआ, पुलिस इसकी छानबीन में जुटी हुई है. शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि विस्फोट की आवाज हुई लेकिन बारूद जैसे कोई चीज मौके से अभी तक नहीं मिल पाई है. बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया जा रहा है.

तेज विस्फोट से दहशत व्याप्त:वही, तेज विस्फोट होने से मोहल्ले में दहशत व्याप्त हो गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. फिलहाल दोनों भाई भाइयों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है. कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

"मामले की छानबीन हो रही है. बम से संबंधित कोई बारूद फिलहाल प्रथम दृष्टतया जांच में पुलिस को नहीं मिले हैं. बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया गया है. एक्सपर्ट टीम की जांच से ही इस मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा. फिलहाल दोनों बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है."- आशीष मिश्रा, थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना

पहले भी हुआ था ऐसा हुआ विस्फोट:आपको याद दिलाएं कि इसी महीने सिविल लाइन थाना अंतर्गत टिल्हा धर्मशाला पश्चिमी रोड स्थित कबाड़ी दुकान में इसी प्रकार की घटना हुई थी. कबाड़ी दुकानदार जब सामानों को निकाल कर रख रहा था तो उसी क्रम में तेज विस्फोट हुआ था. उस विस्फोट में दुकानदार का हाथ उड़ गया था.

ये भी पढ़ें:गया के कबाड़ी दुकान में बम विस्फोट, संचालक के उड़े हाथ

Last Updated : Nov 27, 2024, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details