अलवर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शीतल कट के पास शुक्रवार सुबह इंदौर से आ रही एक बस पलट गई. इस हादसे में बस में बैठी कई सवारियां गंभीर घायल हो गई. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल उपचार के लिए रैफर किया गया.
बस में सफर कर रहे यात्री पवन ने बताया कि वह बस से इंदौर से शुक्रवार सुबह दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सुबह बस लहरा कर पलट गई. दुर्घटना से बस में सवार कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे पर रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था, जिनके चलते एक्सप्रेसवे पर बैरिकेट्स लगाए गए थे. ये बैरिकेट्स चालक को नहीं दिखे, जिससे यह दुर्घटना हुई. पवन ने कहा कि दुर्घटना से करीब 10 मिनट पहले ही यात्रियों ने ठहराव पर नाश्ता किया था, इसके बाद यह दुर्घटना हो गई. गंभीर घायल यात्रियों का अलवर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है.