नई दिल्ली:राजधानी मेंसाउथ वेस्ट जिले के अलग-अलग थाने की पुलिस टीम ने घरों और दुकानों में चोरी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि दिल्ली कैंट, सफदरजंग इंक्लेव, पालम गांव और वसंत कुंज नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने इन आरोपियों के पास से मोबाइल, कैश, लॉक तोड़ने का औजार, पानी का मीटर आदि बरामद कर कई मामलों का खुलासा किया है.
पहले मामले में दिल्ली कैंट थाने की पुलिस ने एक बर्गलर को गिरफ्तार किया, जो दिल्ली पुलिस का घोषित बैड कैरेक्टर भी है. इसके पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल, कैश और घरों के ताले तोड़ने वाले औजार भी बरामद किया है. एसएचओ विपिन कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने आरोपी मनोज उर्फ कमांडो को गिरफ्तार किया, जो सदर बाजार इलाके का रहने वाला है. इसने 11 फरवरी को काबुल लाइन इलाके में डीएमएस बूथ के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने वहां से 40 हजार रुपये कैश और मोबाइल की चोरी की थी. मामले की छानबीन करते हुए कॉन्स्टेबल रोशन लाल को सीसीटीवी फुटेज की मदद से इसके बारे में पता लगा था.
शोर मचाने पर पकड़ा गया चोर:वहीं दूसरे मामले में सफदरजंग हॉस्पिटल पुलिस चौकी की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया, जो उसने अस्पताल के इलाके में एक महिला से चुराया था. आरोपी की पहचान अमित के रूप में हुई है और वह दिल्ली के बदरपुर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, उसे पास के बस स्टैंड से पकड़ा गया. जब वह मोबाइल चोरी करके वहां से भाग रहा था, तब महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद चुराया गया मोबाइल बरामद किया गया.