ETV Bharat / state

CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, DU, JNU और AUD की 16 हजार से अधिक सीटों पर होंगे दाखिले - CUET PG REGISTRATION 2025

एक फरवरी तक सीयूईटी पीजी के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण, 13 मार्च से 28 मार्च तक 285 केंद्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन

CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 5, 2025, 4:34 PM IST

नई दिल्ली: वर्ष 2025-26 में सभी विश्वविद्यालयों में समय पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के उद्देश्य से यूजीसी के निर्देश पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET) पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय और राज्य विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्सेज में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

पिछले साल सीयूईटी पीजी के लिए देश भर से सात लाख 68 हजार 389 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण किया था. पिछले साल परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च के बीच हुआ था. साथ ही 13 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया गया था. रिजल्ट घोषित होने के बाद डीयू की 14000 पीजी सीटों पर दाखिले के लिए देश भर से करीब 90 हजार छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था.

16 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले: सीयूईटी पीजी के माध्यम से राजधानी के दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित डॉक्टर बी. आर. आंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (एयूडी) की 16 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होंगे. इस बार सीयूईटी पीजी की परीक्षा में एनटीए के द्वारा कई सारे बदलाव किए गए हैं. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सबसे पहले इन बदलावों को जान लेना जरूरी है. और उसी के अनुसार आवेदन करना चाहिए. इस बार सीयूईटी की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क, परीक्षा समय, परीक्षा केद्रों की संख्या सहित कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही सभी विषयों की परीक्षा को ऑनलाइन मोड कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) फॉर्मेट में ही कराने का निर्णय लिया गया है.

सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन
सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन (ETV Bharat)

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक फरवरी: बतादें कि एनटीए द्वारा देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य विश्वविद्यालयों में सीयूईटी के माध्यम से दाखिला देने की प्रक्रिया 2 साल पहले शुरू हुई थी और हर साल इसमें कुछ ना कुछ बदलाव किए जाते रहे हैं. इसी क्रम में इस बार भी बदलाव के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक फरवरी रखी गई है. इसके साथ ही परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 31 मार्च के बीच किया जाएगा. सीयूईटी पीजी की परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले जानते हैं उन बड़े बदलाव के बारे में जो इस बार की परीक्षा के लिए किए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में स्थित विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज में सीटों की संख्या कितनी है, यह भी जान लेना आवश्यक है. अगर अभ्यर्थी दाखिले के लिए दिल्ली के विश्वविद्यालय को चुनते हैं तो सीटों की संख्या भी जानना जरूरी है. सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन के लिए इस बार नई वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ लॉन्च की गई है.

DU, JNU और AUD में पीजी की इतनी सीटों पर होंगे दाखिले: सीयूईटी पीजी से दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली की 16 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होंगे. इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय की 14 हजार से अधिक और जेएनयू की 1580 से अधिक सीटों पर छात्र दाखिले के लिए जोर आजमाइश करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले दिल्ली के राज्य विश्वविद्यालय डॉक्टर बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में भी सीयूईटी के माध्यम से ही स्नातकोत्तर के कोर्सेज में दाखिले होंगे. एयूडी के कुलसचिव डॉक्टर नितिन मलिक ने बताया कि एयूडी में पीजी की करीब 1200 सीटों पर भी सीयूईटी पीजी के माध्यम से ही दाखिले होंगे. पिछले साल भी हमने यूजी और पीजी दोनों के दाखिले सीयूईटी के माध्यम से लिए थे.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: वर्ष 2025-26 में सभी विश्वविद्यालयों में समय पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने के उद्देश्य से यूजीसी के निर्देश पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET) पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय और राज्य विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्सेज में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

पिछले साल सीयूईटी पीजी के लिए देश भर से सात लाख 68 हजार 389 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण किया था. पिछले साल परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च के बीच हुआ था. साथ ही 13 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया गया था. रिजल्ट घोषित होने के बाद डीयू की 14000 पीजी सीटों पर दाखिले के लिए देश भर से करीब 90 हजार छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था.

16 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले: सीयूईटी पीजी के माध्यम से राजधानी के दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित डॉक्टर बी. आर. आंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (एयूडी) की 16 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होंगे. इस बार सीयूईटी पीजी की परीक्षा में एनटीए के द्वारा कई सारे बदलाव किए गए हैं. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सबसे पहले इन बदलावों को जान लेना जरूरी है. और उसी के अनुसार आवेदन करना चाहिए. इस बार सीयूईटी की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क, परीक्षा समय, परीक्षा केद्रों की संख्या सहित कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही सभी विषयों की परीक्षा को ऑनलाइन मोड कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) फॉर्मेट में ही कराने का निर्णय लिया गया है.

सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन
सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन (ETV Bharat)

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक फरवरी: बतादें कि एनटीए द्वारा देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य विश्वविद्यालयों में सीयूईटी के माध्यम से दाखिला देने की प्रक्रिया 2 साल पहले शुरू हुई थी और हर साल इसमें कुछ ना कुछ बदलाव किए जाते रहे हैं. इसी क्रम में इस बार भी बदलाव के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक फरवरी रखी गई है. इसके साथ ही परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 31 मार्च के बीच किया जाएगा. सीयूईटी पीजी की परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले जानते हैं उन बड़े बदलाव के बारे में जो इस बार की परीक्षा के लिए किए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में स्थित विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज में सीटों की संख्या कितनी है, यह भी जान लेना आवश्यक है. अगर अभ्यर्थी दाखिले के लिए दिल्ली के विश्वविद्यालय को चुनते हैं तो सीटों की संख्या भी जानना जरूरी है. सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन के लिए इस बार नई वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ लॉन्च की गई है.

DU, JNU और AUD में पीजी की इतनी सीटों पर होंगे दाखिले: सीयूईटी पीजी से दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली की 16 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होंगे. इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय की 14 हजार से अधिक और जेएनयू की 1580 से अधिक सीटों पर छात्र दाखिले के लिए जोर आजमाइश करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले दिल्ली के राज्य विश्वविद्यालय डॉक्टर बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में भी सीयूईटी के माध्यम से ही स्नातकोत्तर के कोर्सेज में दाखिले होंगे. एयूडी के कुलसचिव डॉक्टर नितिन मलिक ने बताया कि एयूडी में पीजी की करीब 1200 सीटों पर भी सीयूईटी पीजी के माध्यम से ही दाखिले होंगे. पिछले साल भी हमने यूजी और पीजी दोनों के दाखिले सीयूईटी के माध्यम से लिए थे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.