नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अमेरिका का मॉडल बताकर महिलाओं और युवतियों को ब्लैकमेल करता था और लाखों रुपये वसूलता था. आरोपी की पहचान के रूप में की गई है, जिसने फर्जी प्रोफाइल और वर्चुअल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर 500 से ज्यादा महिलाओं को अपने जाल में फंसाया.
पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय तुषार बिष्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाता था. वह खुद को अमेरिका का मॉडल बताकर महिलाओं को प्रभावित करता था. आरोपी ने अपनी प्रोफाइल पर एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल किया था और अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल मोबाइल नंबर के जरिए अपनी पहचान छिपाई थी. दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि जनवरी 2024 में एक सोशल मीडिया ऐप पर आरोपी से उसकी मुलाकात हुई. बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे अपने झूठे दावों से प्रभावित किया और सोशल मीडिया के जरिए निजी तस्वीरें और वीडियो हासिल किए. बाद में इनका इस्तेमाल कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी.
200 की निजी तस्वीरें बरामद: पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि आरोपी के पास से 500 से अधिक महिलाओं की चैटिंग और 200 से ज्यादा अश्लील तस्वीरें और वीडियो बरामद हुए हैं. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने दिल्ली-एनसीआर की 60 युवतियों के साथ संपर्क किया था. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले दो साल से इस अपराध को अंजाम दे रहा था. उसने वर्चुअल मोबाइल नंबर लेकर फर्जी प्रोफाइल बनाई और महिलाओं को जाल में फंसाना शुरू किया.
तकनीकी जांच से गिरफ्तारी: पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों और आईपी एड्रेस की जांच के बाद उसकी पहचान की. इसके बाद शकरपुर इलाके में छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक मोबाइल फोन, 13 क्रेडिट कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. आरोपी नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता था. उसके परिवार में पिता, माता और एक बहन है. उसने बीबीए की पढ़ाई की है और जल्दी पैसा कमाने के लालच में यह करने लगा.
पुलिस ने की अपील: दिल्ली पुलिस ने युवतियों और महिलाओं से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही ऑनलाइन बातचीत के दौरान निजी जानकारी साझा करने से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत करने की सलाह दी है. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों से बचने के लिए जागरूकता और सतर्कता बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें-
नोएडा: एक साल में 168 साइबर ठग गिरफ्तार, करीब 20 करोड़ 86 लाख की धनराशि फ्रिज
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फर्जी वोटर कार्ड बनाने का मामला, 6 गिरफ्तार