खैरथल. क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में सात राष्ट्रीय पक्षी मोर मरे हुए मिले. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन सकते में आ गया. सूचना मिलने पर फोरेस्टर डालचंद व पशु चिकित्सक जगदीश मेहला और पटवारी सहित टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की.
वन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ.जगदीश मेहला ने बताया कि ये मोर किशनगढ़ बास के इस्लामपुर गांव के गुर्जर मोहल्ले के पास पहाड़ी की तहलटी में मरे हुए पाए गए. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम इन्हें किशनगढ़बास पशु चिकित्सालय लेकर आई और मोरों का पोस्टमार्टम किया गया. डॉ मेहला ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार तेज गर्मी और पानी नहीं मिलने के कारण मोरों की मौत हुई है. मृत मोरों का विसरा जयपुर भेजा गया है. जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.