सिवनी: छपारा थाना क्षेत्र के अंजनिया गांव की सैकड़ों महिलाओं ने थाने पहुंचकर गांव के पुरुषों पर शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने थाना प्रभारी से मांग की है कि गांव में किसी भी प्रकार की शराब और नशीले पदार्थ बंद होना चाहिए. शराब की वजह से गांव का माहौल बिगड़ रहा है और रोजाना घरों में झगड़े हो रहे हैं.
'सरकारी राशन को बेचकर पुरुष पी लेते हैं शराब'
ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस को ये भी बताया कि ''गांव के युवा और बुजुर्ग शराब के नशे में धुत होकर दिनभर पड़े रहते हैं. युवा पीढ़ी शराब के नशे में अपना शरीर नष्ट करने में तुली हुई है. घर परिवार में शराब की वजह से लड़ाई झगड़े होते हैं.'' गांव की महिलाओं ने बताया कि ''शासन से मिलने वाला गल्ला (राशन) सोसाइटी से लेकर रास्ते में ही मर्दों के द्वारा बेच दिया जाता है और उस रुपये से शराब खरीद कर पी लेते हैं. इसके बाद बच्चे और महिलाएं भूखी रह जाती हैं.''
ये भी पढ़ें: |