सिवनी। मध्य प्रदेश का सिवनी जिला पेंच टाइगर रिजर्व के कारण पूरे विश्व में विख्यात है. पेंच टाइगर रिजर्व शिवानी मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 44 में स्थित खवासा से 15 किलोमीटर अंदर पड़ता है. पूरे विश्व में पर्यटकों की पहली पसंद के रूप में पेंच टाइगर रिजर्व जाना जाता है. यहां पर बहुत ही आसानी से पर्यटकों को बाघ नजर आ जाता है. बाघ के साथ-साथ अन्य जीव जंतु भी आसानी से देखे जा सकते हैं.
पेंच टाइगर रिजर्व में ऐसा ही एक नजारा
खवासा बफर जोन में सैलानियों को पेंच टाइगर रिजर्व में दिलचस्प नजारा नजर आया. जिसे देख पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए और पार्यटको ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. दरअसल पेंच नेशनल पार्क की शान कहलाने वाली बाघिन आई बी-2 अपने 4 शावकों के साथ नजर आई. शवकों की उम्र 2 माह बताई जा रही है. इस नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बढ़ रहा बाघों का कुनबा
साल 2010 में इनकी संख्या 65 हो गई थी, लेकिन 2014 में पेंच टाइगर रिजर्व में 43 बाघों की मौजूदगी पाई गई थी. वहीं साल 2018 में बाघों की संख्या 65 पाई गई थी. साल 2022 में पेंच लैंड स्केप में बाघों की संख्या 123 हो गई. चार साल में भारत में बाघाें की संख्या 2967 से बढ़कर अब 3682 हो गई है. मध्य प्रदेश ने सबसे ज्यादा 259 बाघाें का कुनबा बढ़ाया है. टाइगर स्टेट के तमगे को बरकरार रखते हुए अब मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़कर 785 हो गई है. सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व ने मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है. साल 2018 की बाघ गणना में पेंच टाइगर रिजर्व में 65 बाघ पाए गए थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब 77 हो गई है.
पेंच प्रबंधन में उत्साह का माहौल
वहीं साल 2018 में पेंच लैंड स्केप (पेंच और इससे लगे सामान्य वन क्षेत्र) में बाघों की संख्या 87 के करीब थी, जो अब बढ़कर 123 के पार हो गई है. उम्मीद के मुताबिक बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी से पेंच प्रबंधन सहित वन अधिकारियों में उत्साह का माहौल है. बाघों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी को बेहतर प्रबंधन व पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का नतीजा माना जा रहा है.