झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में झारखंड लॉ कॉलेज में एलुमनी मीट, विधायक डॉ. नीरा यादव और अमित यादव हुए शामिल - कोडरमा में साइबर क्राइम पर सेमिनार

Alumni meet at Jharkhand Law College in Koderma. कोडरमा में झारखंड लॉ कॉलेज में एलुमनी मीट का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. नीरा यादव शामिल हुईं. इस मौके पर साइबर क्राइम पर संगोष्ठी के द्वारा लोगों को इसके बारे जागरूक किया गया.

seminar on cyber crime on Alumni meet at Jharkhand Law College in Koderma
कोडरमा में झारखंड लॉ कॉलेज में एलुमनी मीट

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 9:39 PM IST

कोडरमा में साइबर क्राइम पर सेमिनार

कोडरमा: झारखंड विधि महाविद्यालय में एलुमनी मीट 2024 का आयोजन किया गया. जिसमें साइबर क्राइम और इससे बचाव पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में बरकठ्ठा विधायक अमित कुमार यादव शामिल हुए.

झारखंड लॉ कॉलेज के कांफ्रेंस हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक व शिक्षकोतर कर्मचारी उपस्थित हुए. इस के दौरान यहां की छात्राओं ने झारखंडी व संथाली गीतों पर एक से बढ़कर एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये. इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को मोमेंटो और शाल देकर स्वागत किया गया. एलुमनी मीट को संबाेधित करते हुए विधायक डॉ. नीरा यादव ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय लगातार नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहा है और यहां से पढ़कर निकले विद्यार्थी न्यायिक क्षेत्र में खूब आगे बढ़ रहे हैं.

वहीं संगोष्ठी के विषय पर चर्चा करते हुए विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि साइबर अपराध के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. हालांकि कोडरमा पुलिस लगातार साइबर क्राइम के मामलों का उद्धभेदन कर रही है. लेकिन बचाव के साथ-साथ जागरुकता से ही साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है. वहीं बरकठ्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि संघर्षों से पार पाते हुए यह महाविद्यालय निरंतर आगे बढ़ रहा है और ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने कहा कि विज्ञान वरदान है तो अभिशाप भी है. उन्होंने लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति सजग रहने की अपील लोगों से की. वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने भी साइबर ठगी और इससे बचाव को लेकर लोगों को कई जानकारियां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details