ETV Bharat / state

SKM यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन का डेढ़ माह बाद खुला ताला, 7वें वेतनमान को लेकर कर्मचारियों ने जड़ा था ताला - ADMIN BUILDING OPEN GATS IN DUMKA

एसकेएम यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुरोध पर एसडीएम ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन गेट पर डेढ़ माह से लगे ताले को तुड़वाया.

ADMIN BUILDING OPEN GATS IN DUMKA
डेढ़ महीने बाद टूटा प्रशासनिक भवन की ताला (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 12:59 PM IST

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में जड़ा गया ताला अंतत: विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने तुड़वा दिया है. यह तालाबंदी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान को लेकर 29 नवंबर 2024 को की थी.

ताला तोड़ने की कार्रवाई के समय कोई भी कर्मचारी सामने नहीं आया. हालांकि ऐहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. यूनिवर्सिटी में ताला टूटने के बाद माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपना कामकाज विवि कैंपस में ही निष्पादित कर पाएगा, भले ही कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहे.

संवाददाता मनोज केशरी की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)


कुलपति देर शाम कार्रवाई के लिए पहुंचे विश्वविद्यालय परिसर

शुक्रवार की देर शाम कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और जिला प्रशासन द्वारा तैनात किए गए दंडाधिकारी को लेकर पहुंचे और विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के गेट में जड़ा गया ताला तोड़ दिया गया.

इस मामले में कुलपति ने कहा कि सातवें वेतनमान की मांग को लेकर हमारे नॉन टीचिंग स्टाफ 26 नवंबर से हड़ताल पर हैं. इसी बीच 29 नवंबर को उन्होंने प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी. ऐसे में विश्वविद्यालय से संबंधित कार्य अपने आवासीय कार्यालय से करना पड़ रहा था, पर उसमें परेशानी थी.

कुलपति ने कहा कि कर्मचारियों की मांग पर हमने राज्य सरकार और राजभवन से पत्राचार भी किया है, पर उसमें अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया. उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार को राजभवन और राज्य सरकार दोनों के द्वारा मुझसे कहा गया कि आप हाथ पर हाथ धरे ना बैठे रहे और आवश्यक कार्रवाई करें.

इस आलोक में हमने एसडीएम को पत्र लिखकर ताला तोड़ने का आग्रह किया तो मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से फिर विश्वविद्यालय के कार्य में व्यवधान पैदा किया गया, तो विश्वविद्यालय फिर से वैधानिक कार्रवाई के तहत प्रशासनिक मदद लेगा.

कर्मचारी नेता ने कहा- जारी रहेगी हड़ताल

इधर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर ताला तोड़ने के मामले में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष परिमल कुंदन ने ईटीवी भारत से फोन पर कहा कि ताला टूटा है, हमारी हड़ताल नहीं. यह हमारे आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास है, पर जब तक हमें सातवां वेतनमान नहीं मिलता यह हड़ताल जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- राजभवन के आदेश पर कुलपति ने छह कॉलेज के बदले प्राचार्य, दो दिनों की तालाबंदी के बाद खुला एसकेएम यूनिवर्सिटी का गेट

सादगी पूर्व मनाया गया सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस, छात्रों में मायूसी, जानें वजह

एसकेएमयू के मेन गेट पर शिक्षक और विद्यार्थियों का धरना, सोहराय पर्व पर पांच दिनों की छुट्टी की मांग

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में जड़ा गया ताला अंतत: विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुरोध पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने तुड़वा दिया है. यह तालाबंदी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान को लेकर 29 नवंबर 2024 को की थी.

ताला तोड़ने की कार्रवाई के समय कोई भी कर्मचारी सामने नहीं आया. हालांकि ऐहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. यूनिवर्सिटी में ताला टूटने के बाद माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपना कामकाज विवि कैंपस में ही निष्पादित कर पाएगा, भले ही कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहे.

संवाददाता मनोज केशरी की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)


कुलपति देर शाम कार्रवाई के लिए पहुंचे विश्वविद्यालय परिसर

शुक्रवार की देर शाम कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और जिला प्रशासन द्वारा तैनात किए गए दंडाधिकारी को लेकर पहुंचे और विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के गेट में जड़ा गया ताला तोड़ दिया गया.

इस मामले में कुलपति ने कहा कि सातवें वेतनमान की मांग को लेकर हमारे नॉन टीचिंग स्टाफ 26 नवंबर से हड़ताल पर हैं. इसी बीच 29 नवंबर को उन्होंने प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी. ऐसे में विश्वविद्यालय से संबंधित कार्य अपने आवासीय कार्यालय से करना पड़ रहा था, पर उसमें परेशानी थी.

कुलपति ने कहा कि कर्मचारियों की मांग पर हमने राज्य सरकार और राजभवन से पत्राचार भी किया है, पर उसमें अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया. उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार को राजभवन और राज्य सरकार दोनों के द्वारा मुझसे कहा गया कि आप हाथ पर हाथ धरे ना बैठे रहे और आवश्यक कार्रवाई करें.

इस आलोक में हमने एसडीएम को पत्र लिखकर ताला तोड़ने का आग्रह किया तो मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से फिर विश्वविद्यालय के कार्य में व्यवधान पैदा किया गया, तो विश्वविद्यालय फिर से वैधानिक कार्रवाई के तहत प्रशासनिक मदद लेगा.

कर्मचारी नेता ने कहा- जारी रहेगी हड़ताल

इधर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर ताला तोड़ने के मामले में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष परिमल कुंदन ने ईटीवी भारत से फोन पर कहा कि ताला टूटा है, हमारी हड़ताल नहीं. यह हमारे आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास है, पर जब तक हमें सातवां वेतनमान नहीं मिलता यह हड़ताल जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- राजभवन के आदेश पर कुलपति ने छह कॉलेज के बदले प्राचार्य, दो दिनों की तालाबंदी के बाद खुला एसकेएम यूनिवर्सिटी का गेट

सादगी पूर्व मनाया गया सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस, छात्रों में मायूसी, जानें वजह

एसकेएमयू के मेन गेट पर शिक्षक और विद्यार्थियों का धरना, सोहराय पर्व पर पांच दिनों की छुट्टी की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.