ETV Bharat / state

सावधान! सूट-बूट में आपके बगल में बैठा शख्स हो सकता है चोर, रांची में धड़ल्ले से वारदात को दे रहे अंजाम - THEFT IN RANCHI

रांची में चोर सूट-बूट पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

Theft in Ranchi
सीसीटीवी में कैद चोर की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 12:24 PM IST

रांची: राजधानी के चोर कॉरपोरेट कल्चर को अपनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वे सूट-बूट पहनकर चोरी करने निकल रहे हैं और चोरी करने के बाद बड़ी सफाई से निकल जा रहे हैं. रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो पता चला कि चोर अब गार्ड और पुलिस को चकमा देने के लिए कॉरपोरेट कल्चर अपना रहे हैं.

वीआईपी इलाके निशाने पर

रांची के वीआईपी इलाको में इन दिनों सूट-बूट पहन कर चोरी करने वाले चोर एक्टिव हो गए हैं. पुलिस की सुस्ती का आलम यह है कि चोर दिन में भी घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर रहे हैं. ताजा मामला रांची के कांके रोड स्थित विद्यापति नगर का है. यहां रहने वाले ठेकेदार जसवंत सिंह के घर शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने घर का ताला तोड़कर 30 लाख के जेवरात चुरा लिए. चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब यशवंत सिंह की पत्नी पड़ोसी के घर गई हुई थीं. मामले को लेकर यशवंत सिंह ने गोंदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

घटना की सीसीटीवी फुटेज (Etv Bharat)

घटना सीसीटीवी में कैद

यशवंत सिंह के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी करने वाले दोनों चोरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं. उन्हें देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वे चोर हैं. लेकिन राजधानी में कई चोरियां इस तरह से हुई हैं, जिसमें चोर सूट-बूट पहनकर कार में आते हैं और चोरी करके फरार हो जाते हैं. यशवंत सिंह ने पुलिस को दोनों चोरों की फुटेज भी मुहैया कराई है.

तलाश जारी

गोंदा थाना प्रभारी अभय सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी में जिस तरह से चोरों की वेश-भूषा दिख रही है, यह चोरों का नया पैटर्न देखने मिल रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

यहां के लोग शॉपिंग मॉल से करते हैं ड्राई फ्रूट्स और कॉस्मेटिक्स की चोरी, लगा दिया 15 लाख का चूना

पहले गार्ड को बंधक बनाया, फिर शराब, कैश समेत बाइक लेकर हुए फरार

बच्चों और महिलाओं को चोरी की ट्रेनिंग, झारखंड के इस इलाके में चलता है सेंटर!

रांची: राजधानी के चोर कॉरपोरेट कल्चर को अपनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वे सूट-बूट पहनकर चोरी करने निकल रहे हैं और चोरी करने के बाद बड़ी सफाई से निकल जा रहे हैं. रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो पता चला कि चोर अब गार्ड और पुलिस को चकमा देने के लिए कॉरपोरेट कल्चर अपना रहे हैं.

वीआईपी इलाके निशाने पर

रांची के वीआईपी इलाको में इन दिनों सूट-बूट पहन कर चोरी करने वाले चोर एक्टिव हो गए हैं. पुलिस की सुस्ती का आलम यह है कि चोर दिन में भी घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर रहे हैं. ताजा मामला रांची के कांके रोड स्थित विद्यापति नगर का है. यहां रहने वाले ठेकेदार जसवंत सिंह के घर शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने घर का ताला तोड़कर 30 लाख के जेवरात चुरा लिए. चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब यशवंत सिंह की पत्नी पड़ोसी के घर गई हुई थीं. मामले को लेकर यशवंत सिंह ने गोंदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

घटना की सीसीटीवी फुटेज (Etv Bharat)

घटना सीसीटीवी में कैद

यशवंत सिंह के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी करने वाले दोनों चोरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं. उन्हें देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वे चोर हैं. लेकिन राजधानी में कई चोरियां इस तरह से हुई हैं, जिसमें चोर सूट-बूट पहनकर कार में आते हैं और चोरी करके फरार हो जाते हैं. यशवंत सिंह ने पुलिस को दोनों चोरों की फुटेज भी मुहैया कराई है.

तलाश जारी

गोंदा थाना प्रभारी अभय सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी में जिस तरह से चोरों की वेश-भूषा दिख रही है, यह चोरों का नया पैटर्न देखने मिल रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

यहां के लोग शॉपिंग मॉल से करते हैं ड्राई फ्रूट्स और कॉस्मेटिक्स की चोरी, लगा दिया 15 लाख का चूना

पहले गार्ड को बंधक बनाया, फिर शराब, कैश समेत बाइक लेकर हुए फरार

बच्चों और महिलाओं को चोरी की ट्रेनिंग, झारखंड के इस इलाके में चलता है सेंटर!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.