गढ़वा: जिले के कांडी प्रखंड में प्रमुख की कुर्सी को लेकर खूब राजनीति हो रही है. एक तरफ पंचायत समिति सदस्यों ने वर्तमान प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, वहीं दूसरी तरफ पंचायत समिति सदस्यों को अपने पक्ष में लाने के लिए खूब प्रयास हो रहे हैं.
दरअसल, 16 पंचायतों वाले इस कांडी प्रखंड में 21 पंचायत समिति सदस्यों में से 7 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख सतेंद्र पांडेय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जिसके बाद से सभी पंचायत समिति सदस्य अचानक गायब हो गए हैं. बीडीओ को दिए गए आवेदन में दोबारा वोटिंग कराने की मांग की गई है.
वहीं इस मामले पर बीडीओ ने कहा कि आवेदन मिला है, हमने अपने उच्च अधिकारी को भेज दिया है, बहुत जल्द तिथि तय कर चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी और अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ फिर से वोटिंग कराई जाएगी.
विधायक पर लगाया आरोप
अपनी कुर्सी पर खतरा देखते हुए प्रखंड प्रमुख सतेंद्र पांडेय ने स्थानीय राजद विधायक नरेश सिंह पर सीधा आरोप लगाया है. प्रमुख का कहना है कि विधायक के इशारे पर यह सब हो रहा है. उन्होंने सभी पंचायत समिति सदस्यों का अपहरण कर लिया है. जब कुछ पंचायत समिति सदस्य मेरे साथ पश्चिम बंगाल गए तो उन्होंने पलामू पुलिस और बंगाल पुलिस को भेजकर सभी को पकड़ लिया गया और उन पर अपहरण का झूठा आरोप लगा दिया. पलामू जिले की हुसैनाबाद पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. आज सभी पंचायत समिति सदस्य मेरे साथ हैं. चुनाव होने दीजिए सब पता चल जाएगा.
विधायक ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं प्रखंड प्रमुख के आरोपों पर स्थानीय विधायक नरेश सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि मैं यहां का स्थानीय विधायक हूं. अगर कुछ लोग मेरे नाम का इस्तेमाल कर जीना चाहते हैं तो मैं क्या कर सकता हूं? मैं इस तरह की राजनीति में शामिल नहीं होता.
यह भी पढ़ें:
कहानी अपहरण की! पलामू में एफआईआर, धनबाद में पिकनिक मना रहा था शख्स, जानें पूरा माजरा
गढ़वा के एक थाना को सील करने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश, मुआवजा देने तक सील रहेगा थाना
गढ़वा के कांडी हाई स्कूल के प्रिंसिपल को एसीबी ने घूस लेते किया गिरफ्तार