ETV Bharat / state

झरिया विधायक कार्यालय के बाहर फायरिंग, रागिनी सिंह ने लगाया विरोधियों पर आरोप - MLA RAGINIS OFFICE ATTACKS

झरिया विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के पास गोलीबारी की घटना घटी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

MLA RAGINIS OFFICE ATTACKS
विधायक रागिनी सिंह के दफ्तर पर हमला (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 3:54 PM IST

धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के समीप गोलीबारी की घटना घटी है. घटना सुबह 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है. वहीं इस पूरे मामले पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि फायरिंग की घटना की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि कुछ आपराधिक तत्व के लोगों ने मेरे कार्यालय में तोड़फोड़ और जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है. यह जांच का विषय है. सीसीटीवी फुटेज निकलवा रहे हैं.

विधायक ने बताया कि कार्यलय में फायरिंग की गई है. विधायक ने लोकल पुलिस को संज्ञान में दिया है कि कार्यालय के बाहर स्टाफ के साथ मारपीट की गई है. कुछ कंप्यूटर और समान चोरी कर ले गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे संदेह है, पहले सीसीटीवी फुटेज देखेंगे उसके बाद मामले की लिखित शिकायत करेंगे. विधायक ने कहा कि विरोधियों के द्वारा ऐसा किया जा रहा है, विरोधी घबरा गए हैं. इसलिए उल-जुलूल हरकत कर रहे हैं.

हमले को लेकर जानकारी देतीं विधायक रागिनी सिंह (ईटीवी भारत)

वहीं झरिया थाना के इंस्पेक्टर शशि रंजन सिंह ने कहा कि मुझे फायरिंग की घटना की सूचना नहीं है. फायरिंग के संबंध में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि आपके द्वारा पहली बार कॉल के माध्यम से जानकारी दी गई है. मामले को लेकर मौके पर जाकर जांच पड़ताल करेंगे. झरिया के कतरास मोड़ स्थित सिंह मेंशन व विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के दूसरी तरफ फायरिंग की घटना घटी है. जहां फायरिंग के निशान भी देखे जा सकते हैं. फिलहाल फायरिंग की घटना पर जांच पड़ताल के बाद ही यह मामला साफ हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सीएम से की मुलाकात, बीसीसीएल के कुजामा कोल डंप को चालू कराने की रखी मांग

एटीएम तोड़ रहा था युवक, ठेले वाले ने दिखाई दिलेरी, पकड़कर किया पुलिस के हवाले

पुलिस पर हमले के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, धनबाद में जगुआर की तैनाती

धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के समीप गोलीबारी की घटना घटी है. घटना सुबह 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है. वहीं इस पूरे मामले पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि फायरिंग की घटना की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि कुछ आपराधिक तत्व के लोगों ने मेरे कार्यालय में तोड़फोड़ और जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है. यह जांच का विषय है. सीसीटीवी फुटेज निकलवा रहे हैं.

विधायक ने बताया कि कार्यलय में फायरिंग की गई है. विधायक ने लोकल पुलिस को संज्ञान में दिया है कि कार्यालय के बाहर स्टाफ के साथ मारपीट की गई है. कुछ कंप्यूटर और समान चोरी कर ले गए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे संदेह है, पहले सीसीटीवी फुटेज देखेंगे उसके बाद मामले की लिखित शिकायत करेंगे. विधायक ने कहा कि विरोधियों के द्वारा ऐसा किया जा रहा है, विरोधी घबरा गए हैं. इसलिए उल-जुलूल हरकत कर रहे हैं.

हमले को लेकर जानकारी देतीं विधायक रागिनी सिंह (ईटीवी भारत)

वहीं झरिया थाना के इंस्पेक्टर शशि रंजन सिंह ने कहा कि मुझे फायरिंग की घटना की सूचना नहीं है. फायरिंग के संबंध में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि आपके द्वारा पहली बार कॉल के माध्यम से जानकारी दी गई है. मामले को लेकर मौके पर जाकर जांच पड़ताल करेंगे. झरिया के कतरास मोड़ स्थित सिंह मेंशन व विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के दूसरी तरफ फायरिंग की घटना घटी है. जहां फायरिंग के निशान भी देखे जा सकते हैं. फिलहाल फायरिंग की घटना पर जांच पड़ताल के बाद ही यह मामला साफ हो सकेगा.

ये भी पढ़ें- झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सीएम से की मुलाकात, बीसीसीएल के कुजामा कोल डंप को चालू कराने की रखी मांग

एटीएम तोड़ रहा था युवक, ठेले वाले ने दिखाई दिलेरी, पकड़कर किया पुलिस के हवाले

पुलिस पर हमले के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, धनबाद में जगुआर की तैनाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.