सीहोर:भोपाल ईडी ने बीते 5 दिसंबर को सीहोर के आष्टा में कारोबारी मनोज परमार के घर सर्वे की कार्रवाई की थी. आज शुक्रवार को मनोज परमार और उनकी पत्नी का शव घर में मिला है. पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है. बता दें कि ईडी ने मनोज परमार के आष्टा के शांति नगर स्थित घर और इंदौर स्थित चार ठिकानों पर सर्वे में साढ़े तीन लाख रुपए भी फ्रीज किए थे. दंपत्ति की मौत पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दिग्विजय सिंह ने लगाए ED पर आरोप
दिग्विजय सिंह ने अपने 'X' हेंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''आष्टा सिहोर जिला मप्र के मनोज परमार को बिना कारण ED द्वारा परेशान किया जा रहा था. मनोज परमार के बच्चों ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी. मनोज के घर पर ED के Assistant Director भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी. मनोज अनुसार उस पर रेड इसलिए डाली गई क्योंकि वह कांग्रेस का समर्थक है. मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी. लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने व उसकी पत्नी ने आज सुबह आत्म हत्या कर ली. मैं इस प्रकरण में Director ED से निष्पक्ष जाँच की मांग करता हूँ.''
जीतू पटवारी बोले-'ईडी के दवाब में सरकारी हत्या'
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आष्टा पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, ''ईडी के दबाव में हुई यह "सरकारी हत्या" देश में स्वतंत्र जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का सबसे बड़ा मामला है. पीएम नरेंद्र मोदी के "नए भारत" पर लगा यह कलंक मध्यप्रदेश के साथ, आज पूरा देश देख रहा है. फिर दोहरा रहा हूं कि सीहोर जिले का आष्टा ED के आतंक का नया अड्डा बनकर सामने आया है. मनोज परमार और उनकी पत्नी ने आत्महत्या नहीं की है. भाजपा के दबाव में उनकी "सरकारी-हत्या" हुई है.''