मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर के घर में मिला कारोबारी पति-पत्नी का शव, दिग्विजय सिंह बोले-"ED कर रही थी परेशान" - SEHORE ATMHATYA CASE

दिसंबर की शुरुआत में ED ने सीहोर के कारोबारी मनोज परमार के यहां सर्वे किया था. आज घर से पति पत्नी दोनों मृत हालत में मिले. मामले में कई एंगल सामने आ रहे.

SEHORE ATMHATYA CASE
कारोबारी मनोज परमार और पत्नी ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 4:29 PM IST

सीहोर:भोपाल ईडी ने बीते 5 दिसंबर को सीहोर के आष्टा में कारोबारी मनोज परमार के घर सर्वे की कार्रवाई की थी. आज शुक्रवार को मनोज परमार और उनकी पत्नी का शव घर में मिला है. पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है. बता दें कि ईडी ने मनोज परमार के आष्टा के शांति नगर स्थित घर और इंदौर स्थित चार ठिकानों पर सर्वे में साढ़े तीन लाख रुपए भी फ्रीज किए थे. दंपत्ति की मौत पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाए हैं.

दिग्विजय सिंह ने लगाए ED पर आरोप
दिग्विजय सिंह ने अपने 'X' हेंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''आष्टा सिहोर जिला मप्र के मनोज परमार को बिना कारण ED द्वारा परेशान किया जा रहा था. मनोज परमार के बच्चों ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी. मनोज के घर पर ED के Assistant Director भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी. मनोज अनुसार उस पर रेड इसलिए डाली गई क्योंकि वह कांग्रेस का समर्थक है. मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी. लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने व उसकी पत्नी ने आज सुबह आत्म हत्या कर ली. मैं इस प्रकरण में Director ED से निष्पक्ष जाँच की मांग करता हूँ.''

सुसाइड मामले की जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat)

जीतू पटवारी बोले-'ईडी के दवाब में सरकारी हत्या'
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आष्टा पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, ''ईडी के दबाव में हुई यह "सरकारी हत्या" देश में स्वतंत्र जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का सबसे बड़ा मामला है. पीएम नरेंद्र मोदी के "नए भारत" पर लगा यह कलंक मध्यप्रदेश के साथ, आज पूरा देश देख रहा है. फिर दोहरा रहा हूं कि सीहोर जिले का आष्टा ED के आतंक का नया अड्डा बनकर सामने आया है. मनोज परमार और उनकी पत्नी ने आत्महत्या नहीं की है. भाजपा के दबाव में उनकी "सरकारी-हत्या" हुई है.''

दिग्विजय सिंह ने ईडी पर लगाए आरोप (ETV Bharat)

जीतू पटवारीने 'X' हेंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''परमार दंपति के बच्चों का स्पष्ट आरोप है कि "बार-बार भाजपा ज्वाइन करने का दबाव बनाया जा रहा था. कसूर सिर्फ यह था, बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी. नफरत की इस राजनीति ने आज बेकसूर बच्चों को अनाथ कर दिया.''

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले मेंसीहोर एसपी दीपक शुक्ला का कहना है कि, ''शुक्रवार सुबह कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस, फोरेंसिक और हमारी तकनीकी टीमें मौके पर पहुंची हैं. जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं उसे जांच में लिया है. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, परिजन के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.''

मृतक पर बैंक घोटाले का आरोप था
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में आष्टा की पंजाब नेशनल बैंक में करीब छह करोड़ रुपए के फर्जी ऋण मामला सामने आया था. जिसमें यह मामला आष्टा पुलिस के साथ सीबीआई के हाथ में पहुंचा था. पीएनबी के राजेंद्र मोहन नायर ने वर्ष 2017 में फर्जी ऋण के मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. मृतक मनोज परमार पर घोटाले के आरोप लगे थे. ईडी ने इंदौर और आष्टा में सर्वे की कार्रवाई के दौरान बेनामी दस्तावेज और नकदी जब्त की है. ईडी भोपाल जोनल कार्यालय के अनुसार यह कार्यवाही पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के अंतर्गत की गई थी.

Last Updated : Dec 13, 2024, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details