Bhopal Family Trapped Picnic Spot:सीहोर जिले के अमरगढ़ वाटरफॉल में हर साल दो-तीन लोगों की मौत हो जाती है, इसलिए वाटरफॉल के पहले ही कई चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं. इनमें पिछली मौतों का जिक्र करके आगे नहीं जाने की अपील होती है. इसके बाद भी लोग वहां जाकर फंसकर जान गंवाते हैं. ऐसा ही एक मामला रविवार को भी देखने में आया है. जिसमें भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर रहने वाला एक परिवार अमरगढ़ वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गया था. वहीं ऊपरी इलाकों में हुई बारिश का पानी नदी में आने से वहां बाढ़ जैसे हालत बन गए. जिसके चलते परिवार के पांचों लोग वहां फंस गए. इसके बाद स्थानीय प्रशासन व बचाव दल ने उन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया है.
अचानक जलस्तर बढ़ने से नदी का बहाव हुआ तेज
सीहोर जिले के बुधनी फॉरेस्ट रेंज के रेंजर महिपाल सिंह ने बताया कि "भोपाल के लालघाटी क्षेत्र स्थित एयरपोर्ट के पास रहने वाले माहेश्वरी परिवार के पांच सदस्य रविवार को सीहोर जिले के बुधनी के पास वाले अमरगढ़ वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे. परिवार को सभी सदस्य यहां वीडियो बना रहे थे और वहीं घूम रहे थे. इसी दौरान ही ऊपरी इलाके में हुई बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा और नदी का बहाव तेज हो गया. जिस पर लोगों का ध्यान नहीं गया और कुछ ही देर में जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया.
वन विभाग और SDRF मौके पर पहुंची
नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया था कि जिसको पार करना संभव नहीं था. तब परिवार ने मोबाइल से अपने परिचितों को फोन किया. इसके बाद सीहोर जिला प्रशासन और पुलिस के साथ वन विभाग को सूचना दी गई. खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर की हेड लाइट नाले के दूसरे किनारे फंसे परिवार पर डाली. इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें कहा कि घबराएं नहीं फॉरेस्ट विभाग के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है.