मैसूर: कर्नाटक के मैसूर शहर के हेब्बल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इंफोसिस कंपनी के परिसर में मंगलवार को तेंदुआ देखा गया था. जिसके बाद से जंगली जानवर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरों की मदद से तेंदुए को खोजने का अभियान चला रही है. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इंफोसिस परिसर में तेंदुए को पकड़ने के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.
मैसूर शहर के बाहरी इलाके में स्थित हेब्बल औद्योगिक क्षेत्र में करीब 350 एकड़ क्षेत्र में फैले इंफोसिस परिसर में मंगलवार सुबह एक तेंदुआ देखा गया था. इंफोसिस परिसर में तेंदुए को देखे जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बाद में वन विभाग की करीब 40 लोगों की टीम ने अभियान शुरू किया. दूसरे दिन वन विभाग ने ड्रोन कैमरों की मदद से अभियान शुरू किया है. मंगलवार रात को इंफोसिस परिसर में कुछ जगहों पर ट्रैप कैमरे और दो बोनट भी लगाए गए. हालांकि, मंगलवार रात को परिसर में कहीं भी तेंदुआ नहीं दिखा.
वरिष्ठ वन विभाग अधिकारियों के मार्गदर्शन में तेंदुआ टास्क फोर्स और पशु चिकित्सकों व एनेस्थेटिस्ट की टीम ने बुधवार सुबह से ही तलाश शुरू कर दी थी. मैसूर डीसीएफ प्रभुगौड़ा और डीसीएफ बसवराजू के नेतृत्व में तेंदुए को पकड़ने का अभियान जारी है.
कर्मचारियों को सावधान रहने की सलाह
विशाल इंफोसिस परिसर में देश-विदेश से हजारों छात्र प्रशिक्षण के लिए आए हैं. इसके अलावा, परिसर में कर्मचारी भी हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने सभी को सावधानी बरतने और किसी को भी परिसर के अंदर नहीं जाने को कहा है. एहतियात के तौर पर सुरक्षाकर्मी किसी भी कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति को परिसर में नहीं आने दे रहे हैं. प्रशासन ने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह भी दी है.
वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के अभियान में ड्रोन कैमरे, ट्रैप कैमरे, हड्डियों और कुशल कर्मियों के साथ-साथ तेंदुआ टास्क फोर्स का उपयोग कर रहा है. विभाग ने बुधवार को कहा, "ड्रोन कैमरों और पैदल गश्त का उपयोग करके तेंदुए को पकड़ने का अभियान जारी रहा. कुछ स्थानों पर लगाए गए कैमरा ट्रैप और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में तेंदुए की कोई गतिविधि नहीं देखी गई. कोई नए पदचिह्न नहीं मिले. इंफोसिस परिसर के सभी कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं को एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए लगातार सूचित किया जा रहा है."
यह भी पढ़ें- सूरत में स्टील प्लांट में ब्लास्ट, चार कर्मचारी जिंदा जले, परिजनों ने जमकर हंगामा किया