ETV Bharat / technology

OnePlus 13 से लेकर Samsung Galaxy S25 Ultra तक, जनवरी 2025 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन्स - UPCOMING SMARTPHONES JANUARY 2025

नए साल यानी 2025 के पहले महीने में ही सैमसंग, ओप्पो, वनप्लस समेत कई कंपनियां अपने-अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली हैं.

Smartphones to launch in January 2025
जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाले फोन्स की लिस्ट (फोटो - ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 1, 2025, 7:31 PM IST

हैदराबाद: नए साल यानी साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस नए साल के साथ भारत समेत ग्लोबल मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स भी लॉन्च होने वाले हैं. अगर आप इस नए साल में अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आइए हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं, जो 2025 के पहले महीने यानी जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाले हैं.

OnePlus 13 Series

वनप्लस भारत में अपनी अगली फ्लैगशिप फोन सीरीज को 7 जनवरी 2025 में ही लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में कंपनी OnePlus 13 Series के दो फोन OnePlus 13 और OnePlus 13R को इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी. इन दोनों फोन की बिक्री अमेज़न पर होगी.

OnePlus 13: इस फोन में 6.8 इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 1-120Hz तक का डायनमिक रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 6000mAh बैटरी, 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ Hasselblad कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिसका मेन कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल, तीसरा कैमरा भी 50MP के पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है.

OnePlus 13R: इस फोन में 6.78 इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी दी सकती है. इस फोन के पिछले हिस्से पर भी एक एलईडी फ्लैश के साथ Hasselblad कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिसका मेन कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल, तीसरा कैमरा भी 50MP के पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है.

Oppo Reno13 Series

जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में ओप्पो भी अपने इस नए फोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में भी दो मॉडल्स होंगे, जिनके नाम Oppo Reno13 और Oppo Reno13 Pro हो सकते हैं.

Oppo Reno13: इस फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन, 50MP+8MP का डुअल कैमरा मॉड्यूल, 50MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है.

Oppo Reno13 Pro: इस फोन में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP+50MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 50MP फ्रंट कैमरा, एक एलईडी फ्लैश, 16GB तक रैम, 5800mAh बैटरी, 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

Poco X7 Series

इस लिस्ट में पोको के स्मार्टफोन्स का नाम भी शामिल है. पोको एक्स7 सीरीज को भी भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जा रहा है. इस फोन सीरीज में भी दो फोन होंगे, जिनके नाम Poco X7 और Poco X7 Pro है.

Poco X7: इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP+8MP बैक कैमरा, 20MP फ्रंट कैमरा, MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट, Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2, 5110mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

Poco X7 Pro: इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP+8MP+2MP बैक कैमरा, 20MP फ्रंट कैमरा, MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

Samsung Galaxy S25 Series

2025 में लॉन्च होने वाले सबसे महंगे और बढ़िया फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में से एक सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज होगी. इस सीरीज में 4 मॉडल्स हो सकते हैं, जिनमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, Samsung Galaxy S25 Slim और Samsung Galaxy S25 Ultra हो सकते हैं.

Galaxy S25: इस फोन में 6.2 इंच की डायनमिक सुपर एमोलेड डिस्प्ले, एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP+12MP+10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 12MP का फ्रंट कैमरा, 12GB तक रैम, 512GB तक का स्टोरेज, इंटरनेशनल मार्केट के लिए Exynos चिपसेट और अमेरिका/कनाडा/चीन के लिए क्वामकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 4000mAh बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी जा सकती है.

Galaxy S25 Slim: सैमसंग गैलेक्सी की एस सीरीज वाली लाइनअप में Galaxy S25 Slim यानी स्लिम वाला मॉडल पहली बार जुड़ने जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन सुपर स्लिम फ्रेम के साथ आएगा. फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन, Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है. फोन के पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल हो सकता है, जिसका मेन कैमरा 200MP, दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा कैमरा 50MP के टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है.

Galaxy S25 Plus: इस फोन में भी वैसे ही स्पेसफिकेशन्स होने की संभावना है, जैसे कि Galaxy S25 Slim में हो सकते हैं. हालांकि, बैटरी की क्षमता और कैमरा सेंसर में कुछ अंतर हो सकता है.

Galaxy S25 Ultra: इस फोन में 6.88 इंच की QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 200MP मेन कैमरा, 12MP टेलीफोटो लेंस, और 50MP का तीसरा (संभावित अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस) हो सकता है.

Redmi 14C 5G

शाओमी की सब-ब्रांड कंपनी रेडमी ने अपने इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. भारत में यह फोन 6 जनवरी को लॉन्च होगा, जबकि इस 4G वर्ज़न अगस्त 2024 में लॉन्च हुआ था. एमआई इंडिया और अमेज़न इंडिया वेबसाइट के जरिए पता चला है कि इस फोन में 6.88 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. डुअल सिम कनेक्टिविटी वाले इस फोन को कंपनी ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च कर सकती है. इस फोन के पिछले हिस्से पर बीचो-बीच एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दी थी, जिसका मेन कैमरा 50MP का हो सकता है.

Realme 14 Pro Series

रियलमी के इस फोन सीरीज को भी जनवरी 2025 के दौरान भारत में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी का यह फोन कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा. फोन IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है, जिसका मतलब है कि फोन पानी और धूल से काफी ज्यादा सुरक्षित रहेगा.

Itel Zeno 10

आइटेल कंपनी के इस फोन को भी जनवरी 2025 में ही लॉन्च किया जाएगा. यह कम कीमत में लॉन्च होने वाला एक बजट स्मार्टफोन होगा. अमेज़न पर लाइव हुई माइक्रोसाइट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में इस फोन की पक्की लॉन्च डेट का ऐलान भी कर दिया जाएगा. अमेज़न पर पोस्टर रिलीज होने का मतलब है कि इस फोन की बिक्री भी अमेज़न पर होगी. टीज़र के अनुसार फोन की कीमत 6,000 रुपये से कम होगी.

यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगी 2025 Ather 450 Series, जिसमें दिखेगा 'मैजिक ट्विस्ट' का जादू!

हैदराबाद: नए साल यानी साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस नए साल के साथ भारत समेत ग्लोबल मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स भी लॉन्च होने वाले हैं. अगर आप इस नए साल में अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आइए हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं, जो 2025 के पहले महीने यानी जनवरी 2025 में लॉन्च होने वाले हैं.

OnePlus 13 Series

वनप्लस भारत में अपनी अगली फ्लैगशिप फोन सीरीज को 7 जनवरी 2025 में ही लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में कंपनी OnePlus 13 Series के दो फोन OnePlus 13 और OnePlus 13R को इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी. इन दोनों फोन की बिक्री अमेज़न पर होगी.

OnePlus 13: इस फोन में 6.8 इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 1-120Hz तक का डायनमिक रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 6000mAh बैटरी, 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ Hasselblad कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिसका मेन कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल, तीसरा कैमरा भी 50MP के पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है.

OnePlus 13R: इस फोन में 6.78 इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी दी सकती है. इस फोन के पिछले हिस्से पर भी एक एलईडी फ्लैश के साथ Hasselblad कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिसका मेन कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल, तीसरा कैमरा भी 50MP के पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है.

Oppo Reno13 Series

जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में ओप्पो भी अपने इस नए फोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में भी दो मॉडल्स होंगे, जिनके नाम Oppo Reno13 और Oppo Reno13 Pro हो सकते हैं.

Oppo Reno13: इस फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन, 50MP+8MP का डुअल कैमरा मॉड्यूल, 50MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है.

Oppo Reno13 Pro: इस फोन में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP+50MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 50MP फ्रंट कैमरा, एक एलईडी फ्लैश, 16GB तक रैम, 5800mAh बैटरी, 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

Poco X7 Series

इस लिस्ट में पोको के स्मार्टफोन्स का नाम भी शामिल है. पोको एक्स7 सीरीज को भी भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जा रहा है. इस फोन सीरीज में भी दो फोन होंगे, जिनके नाम Poco X7 और Poco X7 Pro है.

Poco X7: इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP+8MP बैक कैमरा, 20MP फ्रंट कैमरा, MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट, Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2, 5110mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

Poco X7 Pro: इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP+8MP+2MP बैक कैमरा, 20MP फ्रंट कैमरा, MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

Samsung Galaxy S25 Series

2025 में लॉन्च होने वाले सबसे महंगे और बढ़िया फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में से एक सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज होगी. इस सीरीज में 4 मॉडल्स हो सकते हैं, जिनमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus, Samsung Galaxy S25 Slim और Samsung Galaxy S25 Ultra हो सकते हैं.

Galaxy S25: इस फोन में 6.2 इंच की डायनमिक सुपर एमोलेड डिस्प्ले, एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP+12MP+10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 12MP का फ्रंट कैमरा, 12GB तक रैम, 512GB तक का स्टोरेज, इंटरनेशनल मार्केट के लिए Exynos चिपसेट और अमेरिका/कनाडा/चीन के लिए क्वामकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 4000mAh बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी जा सकती है.

Galaxy S25 Slim: सैमसंग गैलेक्सी की एस सीरीज वाली लाइनअप में Galaxy S25 Slim यानी स्लिम वाला मॉडल पहली बार जुड़ने जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन सुपर स्लिम फ्रेम के साथ आएगा. फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन, Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है. फोन के पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल हो सकता है, जिसका मेन कैमरा 200MP, दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा कैमरा 50MP के टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है.

Galaxy S25 Plus: इस फोन में भी वैसे ही स्पेसफिकेशन्स होने की संभावना है, जैसे कि Galaxy S25 Slim में हो सकते हैं. हालांकि, बैटरी की क्षमता और कैमरा सेंसर में कुछ अंतर हो सकता है.

Galaxy S25 Ultra: इस फोन में 6.88 इंच की QHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 200MP मेन कैमरा, 12MP टेलीफोटो लेंस, और 50MP का तीसरा (संभावित अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस) हो सकता है.

Redmi 14C 5G

शाओमी की सब-ब्रांड कंपनी रेडमी ने अपने इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. भारत में यह फोन 6 जनवरी को लॉन्च होगा, जबकि इस 4G वर्ज़न अगस्त 2024 में लॉन्च हुआ था. एमआई इंडिया और अमेज़न इंडिया वेबसाइट के जरिए पता चला है कि इस फोन में 6.88 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. डुअल सिम कनेक्टिविटी वाले इस फोन को कंपनी ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च कर सकती है. इस फोन के पिछले हिस्से पर बीचो-बीच एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दी थी, जिसका मेन कैमरा 50MP का हो सकता है.

Realme 14 Pro Series

रियलमी के इस फोन सीरीज को भी जनवरी 2025 के दौरान भारत में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी का यह फोन कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा. फोन IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है, जिसका मतलब है कि फोन पानी और धूल से काफी ज्यादा सुरक्षित रहेगा.

Itel Zeno 10

आइटेल कंपनी के इस फोन को भी जनवरी 2025 में ही लॉन्च किया जाएगा. यह कम कीमत में लॉन्च होने वाला एक बजट स्मार्टफोन होगा. अमेज़न पर लाइव हुई माइक्रोसाइट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में इस फोन की पक्की लॉन्च डेट का ऐलान भी कर दिया जाएगा. अमेज़न पर पोस्टर रिलीज होने का मतलब है कि इस फोन की बिक्री भी अमेज़न पर होगी. टीज़र के अनुसार फोन की कीमत 6,000 रुपये से कम होगी.

यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगी 2025 Ather 450 Series, जिसमें दिखेगा 'मैजिक ट्विस्ट' का जादू!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.