राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ जिला अस्पताल में वेतन न मिलने से नाराज सिक्योरिटी गार्ड्स, कही ये बड़ी बात - ANGRY AT NOT GETTING SALARY

झालावाड़ जिला अस्पताल में बीते दो माह से वेतन न मिलने से नाराज सिक्योरिटी गार्ड्स. विरोध कर अपनी समस्याओं से कराया अवगत.

ETV BHARAT Jhalawar
दो माह से वेतन न मिलने से नाराज सिक्योरिटी गार्ड्स (ETV BHARAT Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 12:15 PM IST

झालावाड़ :झालावाड़ जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में ठेके पर कार्यरत 200 सिक्योरिटी गार्ड्स बुधवार सुबह से हड़ताल पर उतर आए हैं. इसके चलते अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था एकदम से चरमरा गई है. साथ ही अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम दिखाई दिया. सिक्योरिटी गार्डों को बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन और ठेकेदार पर उनका गुस्सा फूटा. सिक्योरिटी गार्ड्स ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा का भी घेराव किया और उनसे बकाया वेतन अतिशीघ्र दिलवाने और ठेका एजेंसी का ठेका निरस्त करने की मांग की.

सिक्योरिटी गार्ड्स संघ के सदस्य महावीर सुमन ने बताया कि ठेका एजेंसी ने जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में लगे सभी गार्ड्स को बीते दो महीने से वेतन नहीं दिया है. इसके साथ ही वर्दी और जूतों का भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन में दीपावली का त्योहार आ रहा है. ऐसे में मकान किराया और बच्चों की स्कूल फीस तक चुकाने की उनके पास पैसे नहीं हैं.

वेतन न मिलने से नाराज सिक्योरिटी गार्ड्स (ETV BHARAT Jhalawar)

इसे भी पढ़ें -वेतन नहीं मिलने से नाराज ठेका सफाईकर्मियों ने की हड़ताल, शहर में नहीं उठा कचरा - sanitation workers strike

उन्होंने आगे बताया कि बीते दो महीने से वेतन नहीं मिलने से ठेके पर लगे सुरक्षाकर्मियों की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई है. ऐसे में सभी सिक्योरिटी गार्ड बुधवार को दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर रहे. उनके द्वारा अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा का भी घेराव कर उन्हें पत्र सौंपा गया और बकाया वेतन अतिशीघ्र दिलाने व ठेका एजेंसी का ठेका निरस्त करने की भी मांग की गई. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वे आगे पूर्णकालिक हड़ताल पर उतरने को मजबूर होंगे.

वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा ने कहा कि अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने ठेकेदार द्वारा दो माह से सैलरी न मिलने की शिकायत की है. इस मामले से कॉलेज के प्राचार्य को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सिक्योरिटी गार्ड की समस्याओं का हल निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details