जयपुर : दूदू कस्बे के एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ दूदू थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
दूदू थानाधिकारी मुकेश खारड़िया ने बताया कि परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि युवक ने छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में डरा-धमकाकर कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा. थानाधिकारी के अनुसार मामला तब उजागर हुआ, जब नाबालिक छात्रा गर्भवती हो गई और उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग लड़की का अपहरण कर तीन युवकों ने की दरिंदगी, मामला दर्ज
कड़ी कार्रवाई की मांग : थाना अधिकारी ने बताया कि मामला गंभीर है और पीड़िता की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की है. पीड़िता के मेडिकल जांच और काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. इस घटना से कस्बे में रहने वाले लोगों में रोष है. लोगों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और नाबालिक की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है.