छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने बरामद किया IED और पाइप बम - तर्रेम थाना क्षेत्र

Security Forces Recovered IED बीजापुर में नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया है. जवानों ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान जंगल के रास्ते में लगाए गए टिफिन बम एवं पाईप बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है. Bijapur police

security forces recovered IED
आईईडी और पाइप बम बरामद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 6:52 AM IST

बीजापुर: जिले में सुरक्षाबलों की सतर्कता से नक्सलियों के नापाक इरादे ध्वस्त हो गए हैं. सेना के जवानों को निशान बनाने के लिए नक्सलियों ने चिन्नागेलुर और गुण्डेम के बीच टिफिन बम (आईईडी) एवं पाईप बम लगाया था. सर्चिंग अभियान पर निकले जवानों ने इन बमों को डिटेक्ट किया और दोनों बमों को नष्ट कर दिया. सुरक्षाबलों के सूझबुझ से एक बड़ा हादसा टल गया.

दोनों बमों को मौके पर ही किया निष्क्रिय: जानकारी के अनुसार, बीजापुर में चिन्नागेलुर से सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और एसटीएफ की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी. इस दौरान तर्रेम थाना क्षेत्र अंतर्गत गुण्डेम के तोयानाला के पास पुलिस पार्टी ने डी माईनिंग के दौरान पगडण्डी मार्ग पर नक्सलियों के लगाए टिफिन बम एवं पाईप बम को डिटेक्ट कर लिया. सुरक्षाबलों ने दोनों बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया.

बीते कल जांगला थाना क्षेत्र में हुआ मुठभेड़: नये कैम्प खुलने से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. लगातार पुलिस सर्चिंग अभियान से नक्सलियों को नुकसान हो रहा है. मंगलवार को ही जांगला थाना क्षेत्र के तुंगाली और छोटे तुंगाली के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. इस नक्सल मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये थे. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार एवं विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया था. हालांकि, देर रात तक मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हुई थी.

नक्सलियों के सशर्त बातचीत के प्रस्ताव से फंसा पेंच, सरकार ने दिया था माओवादियों को बातचीत का प्रस्ताव
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में अपडेट, मारे गए चारों नक्सलियों की नहीं हुई पहचान, भारी मात्रा में हथियार बरामद
बीजापुर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, शव और हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details