बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में रेलवे अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, DM और SP ने दिए कई दिशा निर्देश - रेलवे अभ्यर्थी आंदोलन

Railway Candidates Protest: नवादा में रेलवे अभ्यर्थी आंदोलन की सूचना मिलने पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. इसे लेकर पूरे शहर पर डीएम और एसपी की नजर बनी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में रेलवे अभ्यर्थी आंदोलन
नवादा में रेलवे अभ्यर्थी आंदोलन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 2:24 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में रेलवे बहाली को लेकर पूरे शहर में पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पुलिस की तैनाती की गई है. चप्पे -चप्पे पर पुलिस के द्वारा सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अंबरीश राहुल की देखरेख में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा देखकर सड़क पर उतरने से पहले ही रेलवे भर्ती अभ्यर्थी पुलिस की करी सुरक्षा व्यवस्था देखकर बाहर नहीं आ रहे हैं.

पुलिस ने की अभ्यर्थियों से अपील: पुलिस लगातार अभ्यर्थियों से अपील कर रही है कि किसी भी तरह का कोई भी आंदोलन नहीं किया जाए. कहीं पर भी किसी के भी द्वारा कोई क्षति की जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के लिए इस साल निकली भर्तियों को लेकर छात्र काफी नाराज हैं. छात्रों का आरोप है कि इतने सालों बाद रेलवे में वैकेंसी निकाली गई हैं और यह 5 हजार अभ्यर्थियों के बहाली के लिए है. परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सड़कों पर उतरने की कोशिश कर रहे हैं. बहाली की संख्या बढ़ाने की मांग के लिए छात्र प्रदर्शन कर सकते थे इसलिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है.

जानें आवेदन की आखिरी तारीख: बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पद के लिए केवल 5,697 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन भर्तियों के लिए लंबे समय से लाखों छात्र तैयारी कर रहे हैं. रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से शुरू हो चुके हैं. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2024 है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5,696 रिक्तियों को भरा जाएगा. आवेदकों का चयन सीबीटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

पढ़ें-रेलवे स्टेशन पर भड़क सकता है हंगामा, असामाजिक तत्वों के खिलाफ गया पुलिस अलर्ट, जवानों की तैनाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details