गोरखपुर : प्रदेश का दूसरा साइंस पार्क गोरखपुर में बनेगा. वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला परिसर के अंदर इसका निर्माण होगा. इसका नाम महंत अवेद्यनाथ साइंस पार्क होगा. महंत अवेद्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के धर्म पिता और राजनीतिक गुरु रहे हैं. वह देश की संसद में चार बार गोरखपुर से चुनकर पहुंचे थे. इस पार्क का निर्माण जून 2024 से शुरू हो जाएगा.
वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला परिसर में 17 करोड़, 20 लाख की लागत से बनने वाले इस पार्क के लिए शासन ने बजट फरवरी 2024 में ही आवंटित कर दिया था. हालांकि काम शुरू नहीं हो पाया था. इस बीच इसके निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण साइंस पार्क को बनाएगा. महंत अवेद्यनाथ साइंस पार्क में देश के कई वैज्ञानिकों के स्टैच्यू भी लगेंगे.
इस पार्क में लैंडस्केपिंग के जरिए सुंदर आकृतियों को भी उकेरा जाएगा, इसमें स्पेस साइंस गैलरी भी बनाई जाएगी. इसके माध्यम से विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में आए बदलाव से छात्रों को अवगत कराया जाएगा. वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय कहते हैं कि साइंस पार्क में स्टूडेंट को खेल-खेल में साइंस को करीब से जानने का मौका मिलेगा.
उन्होंने बताया कि इससे छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित होगी. नक्षत्रशाला के प्रति पहले से ही छात्रों का आकर्षण था लेकिन समय की मांग थी कि विज्ञान की आधुनिक तकनीक, और हो रहे परिवर्तनों की छात्रों को जानकारी मिले. इसके क्रम में साइंस पार्क का निर्माण एक बड़ी उपलब्धि होगी. गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि साइंस पार्क बेहद ही अद्भुत होगा.