ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव पत्नी देविशा संग पहुंचे शिरडी, पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद - SURYAKUMAR YADAV SHIRDI VISIT

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी पहुंचे, जहां उनकी साथ देविशा भी नजर आईं.

Suryakumar Yadav with wife devisha shetty
सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 16 hours ago

Updated : 16 hours ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले शिरडी पहुंच गए हैं. सूर्या अपनी पत्नी देविशा के साथ साईं बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे. भारतीय कप्तान साईं बाबा की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने शिरडी आए और साईं दर्शन के बाद मीडिया से बात की है.

साईं बाबा की शरण में पहुंचे सूर्यकुमार यादव
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सूर्या को येलो कलर के कुर्ते में और उनकी पत्नी देविशा को ग्रीन और गोल्डन रंग के सलवार सूट में देखा जा सकता है. दोनों ने मिलकर पहले बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाई और इसके बाद फूलमाला चढ़ाकर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया.

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद अपनी पत्नी जयंती और बेटे पृथ्वी के साथ साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी पहुंचे थे. तब उन्होंने ग्रामीण इलाकों के बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने की बात की थी. अब सूर्या भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले साईं बाबा की शरण में पहुंच गए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले सूर्या ने लिया बाबा का आशीर्वाद
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने और रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या से ऊपर प्राथमिकता देते हुए टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया गया था. इससे पहले भी सूर्या हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या के पास फिर से खुद को साबित करने का मौका होगा.

भारत लिए सूर्यकुमार यादव ने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 74 पारियों में 4 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 2570 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्या का औसत 40.8 और स्ट्राइक रेट 167.9 का रहा है. उनके बल्ले से अब तक 233 चौके और 145 छक्के निकल चुके हैं. सूर्या नंबर 1 टी20 बैटर भी रह चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद पहुंचे शिरडी, परिवार संग लिया साईं बाबा का आशीर्वाद

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले शिरडी पहुंच गए हैं. सूर्या अपनी पत्नी देविशा के साथ साईं बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे. भारतीय कप्तान साईं बाबा की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने शिरडी आए और साईं दर्शन के बाद मीडिया से बात की है.

साईं बाबा की शरण में पहुंचे सूर्यकुमार यादव
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सूर्या को येलो कलर के कुर्ते में और उनकी पत्नी देविशा को ग्रीन और गोल्डन रंग के सलवार सूट में देखा जा सकता है. दोनों ने मिलकर पहले बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाई और इसके बाद फूलमाला चढ़ाकर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया.

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद अपनी पत्नी जयंती और बेटे पृथ्वी के साथ साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी पहुंचे थे. तब उन्होंने ग्रामीण इलाकों के बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने की बात की थी. अब सूर्या भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले साईं बाबा की शरण में पहुंच गए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले सूर्या ने लिया बाबा का आशीर्वाद
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने और रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या से ऊपर प्राथमिकता देते हुए टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया गया था. इससे पहले भी सूर्या हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या के पास फिर से खुद को साबित करने का मौका होगा.

भारत लिए सूर्यकुमार यादव ने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 74 पारियों में 4 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 2570 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्या का औसत 40.8 और स्ट्राइक रेट 167.9 का रहा है. उनके बल्ले से अब तक 233 चौके और 145 छक्के निकल चुके हैं. सूर्या नंबर 1 टी20 बैटर भी रह चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद पहुंचे शिरडी, परिवार संग लिया साईं बाबा का आशीर्वाद
Last Updated : 16 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.