पटना: रंगों का पर्व होली मनाने के बाद काम के लिए लौटने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. सीट के अनुसार रेल यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मारामारी कर रहे हैं लेकिन हम आपको कई ऐसी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको कंफर्म टिकट मिलेगा. अधिकांश ट्रेनों की बर्थ खाली है जिसमें यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकती है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि होली के बाद स्पेशल ट्रेनों में काफी संख्या में बर्थ उपलब्ध है.
होली स्पेशल ट्रेनों में करें बुकिंग: होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, इसमें काफी संख्या में बर्थ उपलब्ध है. गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 26 मार्च को 2AC में 43, 3AC में 225, 3E में 134 सीटें उपलब्ध हैं. 2 अप्रैल को को 2AC में 52, 3AC में 297, 3E में 153 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल में 31 मार्च को 3E में 123 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 01410 दानापुर-एलटीटी स्पेशल में 31मार्च को 1AC में 10, 2AC में 30, 3E में 462 सीटें उपलब्ध हैं.
मुजफ्फरपुर-एलटीटी स्पेशल में बुक करें सीट:गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार स्पेपशल में 31मार्च को 2AC में 15, 3AC में 53, SL में 310 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल में 05अप्रैल को 2AC में 91, 3AC में 171 सीटें उपलब्ध हैं. गाड़ी सं. 05281 मुजफ्फरपुर-एलटीटी स्पेशल में 27मार्च को 2AC में 42 सीटें उपलब्ध हैं.