उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपना दल कमेरावादी फूलपुर-मिर्जापुर और कौशांबी सीटों पर उतारेगा उम्मीदवार, गठबंधन में दरार - Seat Sharing in INDIA Alliance

लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीतिक के तहत अपना दल कमेरावादी ने (Seat Sharing in INDIA Alliance) ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. हालांकि सीटों के बाबत इंडिया गठबंधन की सहमति नहीं ली गई. ऐसे में इंडिया गठबंधन के दलों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 6:26 PM IST

लखनऊ : इंडिया गठबंधन के अंतर्गत अपना दल कमेरावादी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अपना दल इंडिया गठबंधन के अंतर्गत फूलपुर, मिर्जापुर व कौशांबी सुरक्षित लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला किया है. हालांकि सीटों के बाबत इंडिया गठबंधन की सहमति नहीं ली गई.

अपना दल कमेरावादी की सीटें.

अपना दल की तरफ से कहा गया है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की अध्यक्षता में कार्यकारी की बैठक में तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत के बाद तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति जताई गई है. अपना दल की तरफ से जल्दी इन तीनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीट देने की बात कही थी. बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल के रूप में जुड़े अपना दल (कमेरावादी) की तरफ से आज तीन सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कही गई है.

अपना दल के एलान से बढ़ेंगी इंडिया गठबंधन की मुश्किलें

सपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अपना दल ने इंडिया गठबंधन के स्तर पर किसी से बातचीत किए बगैर ही तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. ऐसे में समाजवादी पार्टी या इंडिया गठबंधन की मुश्किलें इन तीन सीटों पर बढ़ना तय माना जा रहा है. इसके अलावा अगर सपा या इंडिया गठबंधन के स्तर पर अपना दल को यह तीनों सीट नहीं दी गईं तो इससे वह अलग होकर चुनाव लड़ सकता है. इससे कई अन्य सीटों पर समीकरण खराब होगा और इससे नुकसान इंडिया गठबंधन को ही होगा. सूत्रों का दावा है कि अपना दल की पल्लवी पटेल ने इंडिया गठबंधन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से यह चाल चली है. देखना दिलचस्प होगा कि सपा या इंडिया गठबंधन इसे कैसे लेता है. तीन सीटों में से सीटें अपना दल को देता है या नहीं.

यह भी पढ़ें : सपा से अब पल्लवी पटेल ने किया किनारा, बोलीं- राज्यसभा चुनावा में नहीं करेंगी मतदान

यह भी पढ़ें : पल्लवी पटेल बोलीं- राम मंदिर में जो पैसा खर्च हुआ, उससे दूर हो सकती थी गरीबी, सभी के बन जाते मकान

Last Updated : Mar 20, 2024, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details