लखनऊ : इंडिया गठबंधन के अंतर्गत अपना दल कमेरावादी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अपना दल इंडिया गठबंधन के अंतर्गत फूलपुर, मिर्जापुर व कौशांबी सुरक्षित लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला किया है. हालांकि सीटों के बाबत इंडिया गठबंधन की सहमति नहीं ली गई.
अपना दल की तरफ से कहा गया है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की अध्यक्षता में कार्यकारी की बैठक में तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बातचीत के बाद तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति जताई गई है. अपना दल की तरफ से जल्दी इन तीनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीट देने की बात कही थी. बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल के रूप में जुड़े अपना दल (कमेरावादी) की तरफ से आज तीन सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कही गई है.