रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का फार्मूला तय कर लिया गया है. किसको कितनी सीटें मिलेंगी और उम्मीदवार कौन होंगे इसका खाका तैयार कर लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में कुछ प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होने के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.
झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही 24 से 48 घंटे के अंदर एनडीए अपने गठबंधन और प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर देगा. ये तमाम बातें असम सीएम सह झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने रांची में प्रेस वार्ता के दौरान कही हैं.
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने एनडीए के अंदर सीटों का फार्मूला तय होने का दावा किया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के अंदर सीटों का फार्मूला करीब-करीब तय हो चुका है. इसके तहत आजसू को 9 से 11 सीट जदयू को 2 सीट और लोजपा (रामविलास) की सीटें चिराग पासवान के विदेश से वापस लौटने के बाद तय हो जाएगा.
चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सीटों को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है और अभी तक इस फार्मूला के आधार पर एनडीए चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही है. प्रत्याशी के चयन को लेकर कहा कि कौन-कौन उम्मीदवार होंगे ये लगभग तय है, मंगलवार को एक बैठक होनी है उसके बाद हम लोग पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में कुछ प्रत्याशी के नाम पर लगने वाली मुहर लगने के बाद उसे जारी करने की स्थिति में हो जाएंगे.