बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में विकराल हुई गंडक, उफान आने से 100 से ज्यादा लोग फंसे, भूखे प्यासे ऐसे कटी रात, पीड़ितों ने सुनाई आपबीती - Flood in Bihar - FLOOD IN BIHAR

People rescued in Bagaha शनिवार की सुबह दियारा में खेती करने गए 100 से ज्यादा मजदूर बाल बच्चों के साथ फंस गए थे. रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने इनलोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. पीड़ितों ने सुनाई आपबीती, सुनिए क्या कहा,

Etv Bharat
बाढ़ में फंसे दर्जनों ग्रामीण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 7, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 8:22 PM IST

एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया. (ETV Bharat)

बगहा (पश्चिम चंपारण): वाल्मकीनगर गंडक बराज से 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ ने दस्तक दे दिया है. शनिवार की सुबह दियारा में खेती करने गए दर्जनों लोग फंस गए थे. रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम ने तकरीबन 30 लोगों का रेस्क्यू किया. वहीं 30 अन्य लोग मवेशियों के साथ अपने घोठा पर ही हैं. उनके लिए प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम के द्वारा चुरा और गुड़ भेजा है.

दियारा से रेस्क्यू कर लाये गये लोग. (ETV Bharat)

बाढ़ में फंसे दर्जनों ग्रामीण : दियारा में सैकड़ों किसानों की जमीन है, जिसमें धान और गन्ना की फसल उगायी जाती हैं. जबकि दर्जनों किसान दियारा इलाके में अस्थाई घोठा बनाकर अपनी फसलों की देखरेख करते हैं. लिहाजा प्रतिदिन सैकड़ों किसान गंडक नदी पार कर दियारा जाते हैं. शनिवार की शाम जब प्रशासन ने गंडक के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने की संभावना को लेकर ऊंचे स्थलों पर जाने की मुनादी कराई तो शाम होने की वजह से दर्जनों लोग दियारा से अपने घर नहीं लौट पाए क्योंकि उस समय नावों का परिचालन बंद हो चुका था.

SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान : बाढ़ प्रभावित दियारा से रेस्क्यू कर लाए गए लोगों ने बताया की ''शनिवार को जब किसान और मजदूर दियारा में गए थी तभी से अचानक पानी बढ़ने लगा. शाम होते होते जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया और नावों का परिचालन भी शाम होने के कारण रोक दिया गया. ऐसे में हम लोग कल से ही भूखे प्यासे थे. जिनका आज एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया है.'' रेस्क्यू किए गए सभी महिला बुजुर्ग और बच्चे कैलाशनगर मोहल्ला के निवासी हैं.

एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचाई मदद (ETV Bharat)

''दियारा क्षेत्र में अपना काम करने गए थे, अचानक पानी बढ़ गया, इसके बाद आने का कोई रास्ता नहीं था. शनिवार दिन 12 बजे से भूखे प्यासे थे. करीब 50 पुरुष और 60 महिलाएं थी. सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है.''- छट्ठू बीन, किसान, बगहा

कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था शुरू : बता दें कि नेपाल के तराई इलाको में हो रही भारी बारिश के बाद वाल्मिकी नगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है. गंडक नदी में पानी छोड़े जाने की सूचना और मुनादी के बाद से प्रशासन ने विभिन्न निचले इलाकों से तकरीबन 600 लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाया. जिनके लिए विभिन्न बाढ़ आश्रय स्थलों पर कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था की गयी है. जिन इलाके के लोगों को रेस्क्यू किया गया है उनमें पिपरासी, भेड़िहारी टोला इत्यादि शामिल है.

ये भी पढ़ें:

कोसी के 39 और गंडक बराज के सभी 36 गेट खुले, बिहार में बजी बाढ़ के खतरे की घंटी ! - Bihar Flood

नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से कोसी नदी में उफान, मधुबनी के दर्जनों गांव में घुसा बाढ़ का पानी - Flood In Bihar

बगहा में पहाड़ी नदी ने मचाई तबाही, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, गंडक से भी बढ़ा खतरा - Flood In Bagaha

Last Updated : Jul 7, 2024, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details