रुद्रप्रयाग: मिनी स्विट्ज़रलैंड चोपता में भारी बर्फबारी के कारण ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर मंडल राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसके कारण 15 से 20 पर्यटक फंस गए हैं. साथ ही राजमार्ग पर एक विशालकाय पेड़ भी गिर गया है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और डीडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरण लेकर मौके के लिए रवाना हुई. इसके बाद बर्फबारी के कारण फंसे 15 से 20 पर्यटकों तक पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.
बर्फबारी होने से फंस गए थे 15 से 20 पर्यटक: सैलानियों ने बताया कि वह सभी चोपता मार्ग पर घूमने गये थे और रिसॉर्ट में रुके थे, तभी अचानक मौसम खराब होने के कारण बर्फबारी होने लगी. जिससे वो सभी सभी फंस गए. रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बर्फबारी के कारण फंसे 15 से 20 पर्यटकों का रेस्क्यू करके सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. साथ ही राजमार्ग पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाकर मार्ग को सुचारु किया गया है.