उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में भारी बर्फबारी, फंसे सैलानी, SDRF और DDRF ने किया रेस्क्यू - बर्फबारी में फंसे सैलानी

Heavy snowfall in Chopta रुद्रप्रयाग के चोपता में भारी बर्फबारी होने के कारण 15 से 20 पर्यटक फंस गए हैं. साथ ही ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर मंडल राजमार्ग पर विशाल पेड़ गिरने से यातायात भी बाधित हो गया है. हालांकि एसडीआरएफ और डीडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सैलानियों का सुरक्षित रेस्क्यू किया और राजमार्ग पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 10:50 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 10:56 PM IST

मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में भारी बर्फबारी के बीच फंसे सैलानी

रुद्रप्रयाग: मिनी स्विट्ज़रलैंड चोपता में भारी बर्फबारी के कारण ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर मंडल राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसके कारण 15 से 20 पर्यटक फंस गए हैं. साथ ही राजमार्ग पर एक विशालकाय पेड़ भी गिर गया है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और डीडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरण लेकर मौके के लिए रवाना हुई. इसके बाद बर्फबारी के कारण फंसे 15 से 20 पर्यटकों तक पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.

बर्फबारी होने से फंस गए थे 15 से 20 पर्यटक: सैलानियों ने बताया कि वह सभी चोपता मार्ग पर घूमने गये थे और रिसॉर्ट में रुके थे, तभी अचानक मौसम खराब होने के कारण बर्फबारी होने लगी. जिससे वो सभी सभी फंस गए. रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बर्फबारी के कारण फंसे 15 से 20 पर्यटकों का रेस्क्यू करके सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. साथ ही राजमार्ग पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाकर मार्ग को सुचारु किया गया है.

बदरीनाथ धाम में जमकर हुई बर्फबारी:बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. वहीं बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई है. भगवान बदरी विशाल के धाम में बर्फबारी से नजारा दिलकश बना हुआ है. वहीं बर्फबारी से बदरीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं. साथ ही ठंड में भी इजाफा हो गया है. बदरीनाथ धाम में करीब 5 से 6 फीट तक बर्फ की सफेद चादर जम चुकी है. चारों तरफ केवल बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. मंदिर परिसर में कई फीट बर्फ साफ देखी जा सकती है.जो लोग इन दोनों बदरीनाथ धाम में रह रहे हैं, वह बर्फ को साफ करने का काम कर रहे हैं. वहीं इन दिनों प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 5, 2024, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details