खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में गंगा के बढ़े जलस्तर के कारण निचले इलाकों में कोहराम मचा हुआ है. परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुरा पंचायत में छोटा रिंग बांध को ओवर टॉप कर गंगा का पानी दो दर्जन परिवारों वाला गांव जलमग्न कर चुका है. वहीं कई इलाकों में बांध पर दबाव बना हुआ है. गंगा के बढ़े जलस्तर को लेकर गोगरी एसडीएम के द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों और बांधों का जायजा लिया जा रहा है.
निचले इलाकों में फैला गंगा का पानी:खगड़िया में गंगा नदी के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसके कारण परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जोरावरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 और 17 के पास गंगा नदी के किनारे वाले निचले इलाके से पानी छोटे से रिंग बांध को पार कर रही है. पूर्व में लो लैंड होने के कारण बालू से भरे बोरे को रखा गया था जो धीरे धीरे रिसाव होते होते बह गया, गंगा का पानी बहने के कारण निचले इलाके में फैलता जा रहा है.
बांध पर रखे बोरों से शुरू हुआ रिसाव: वहीं गंगा के इस पानी से आवादी प्रभावित नहीं हो रहा है. वीडिओ के माध्यम से गंगा के जलस्तर को देखा जा सकते है. एक वीडियो में देख सकते है कि किनारे पर बोरा डाला गया था और धीरे-धीरे रिसाव होना शुरू हो गया. फिर कुछ घंटे के बाद पूरा बोरा गंगा के तेज बहाव के कारण बह गया. वहीं जिला प्रशासन का कहना है की सभी बांध सुरक्षित है.