मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राहुल गांधी को क्यों बताया पर्यटक "अब जनता इन्हें माफ नहीं करनी वाली" - राहुल गांधी को बताया पर्यटक

Scindia target rahul gandhi : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिन्होंने राम मंदिर के आमंत्रण को ठुकराया, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. इसके साथ ही सिंधिया ने राहुल गांधी को पर्यटक बताया.

Scindia target rahul gandhi
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राहुल गांधी को बताया पर्यटक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 3:40 PM IST

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राहुल गांधी को बताया पर्यटक

ग्वालियर। ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. एक ही व्यक्ति को मंदिर में दर्शन करने के अधिकार के राहुल गांधी के सवाल पर सिंधिया ने पलटवार किया. उन्होंने कहा है कि मंदिर में दर्शन करने वाले जो पर्यटक हैं, जिनको मंदिर के आयोजन में आमंत्रित किया गया था और उन्होंने इंकार कर दिया. देश की जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी. कांग्रेस किस दिशा में जा रही है, इसे सभी लोग समझ रहे हैं.

पीएम मोदी की सराहना

वहीं राम मंदिर में संपन्न हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सिंधिया ने कहा कि ये दिन विश्व के लिए ऐतिहासिक था. भगवान राम को पुनः स्थापित किया गया. मां भारती के पुत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में ये काम संभव हो पाया. कल के कार्यक्रम के साथ देश की 140 करोड़ जनता की आस्था ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के भगवान राम के अनुयायियों की आस्था जुड़ी हुई है. प्रधानमंत्री ने कहा 2019 में मंदिर का शिलान्यास किया और कल लोकार्पण हुआ. अब राष्ट्र को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

भारत को विश्वगुरु बनाना है

सिंधिया ने कहा कि हर नागरिक को मेहनत और मशक्कत के आधार पर अपना योगदान देना है. भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करने के लिए रामलला दोबारा विराजे हैं. 500 वर्ष के इंतजार के बाद ये दिन आया है. कई पीढ़ियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है. पूर्ण रूप से इस कार्यक्रम के लिए अपना योगदान दिया है. स्वयं मेरी आजी अम्मा पूर्व राजमाता साहब ने भी इस कार्यक्रम के लिए अपनी आवाज उठाई थी और अपना योगदान दिया था. आज उन सभी महानुभावों को भी हम याद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details