छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, पिता और चाचा के पास मिला अवैध हथियार - School Student With Pistol

School Student With Pistol छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में हैरान करने वाला मामला सामने आया. नाबालिग लड़का पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया. स्कूल की शिकायत पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि घर में और भी अवैध हथियार रखे हैं. जिसके बाद पुलिस घर पहुंची. बच्चे के पिता और चाचा को गिरफ्तार किया. नाबालिग को चाइल्ड प्रोटेक्शन होम कोरबा भेजा गया.

School Student With Pistol
गन लेकर स्कूल पहुंचा छात्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 14, 2024, 10:40 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 11:29 AM IST

जांजगीर चांपा:छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक 8वीं क्लास का बच्चा पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया. बच्चे ने पिस्टल अपनी बैग में रखी थी. स्कूल में चेकिंग के दौरान टीचर्स की नजर जब उस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. पुलिस को तुरंत बुलाया गया.

घर में रखी गन स्कूल में दोस्तों को दिखाने लाया छात्र: स्कूल में पिस्तौल मिलने की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आई. बिना यूनिफार्म पहने पुलिस कर्मचारी स्कूल पहुंचे और बच्चे से पिस्टल के बारे में जानकारी ली. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि "उसने अपने पिता की आलमारी से पिस्टल निकाली और स्कूल में अपने दोस्तों को दिखाने के लिए अपने साथ बैग में रखकर लाया."

चाइल्ड प्रोटेक्शन होम में बच्चे को भेजा, दोनों आरोपी गिरफ्तार:कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया "नाबालिग लड़के से जानकारी लेने के बाद उसके पिता और उसके भैया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने देसी पिस्टल और तलवार बोलबम बासुकी नाथ से लाना बताया. दोनों ने पुलिस के सामने अपने घर में रखी तलवार को भी पेश किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. लड़के को जांजगीर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है. दोनों जांजगीर में एक होटल के संचालक है."

पत्नी और तीन बच्चों के हत्यारे को मौत की सजा, बिलासपुर जिला अदालत का फैसला - Bilaspur Murder Case
हार्डकोर नक्सली दंपत्ति भीमा और विमला ने किया दंतेवाड़ा में सरेंडर, दोनों पर था 7 लाख का इनाम - Naxalite couple Bhima and Vimala
भ्रष्टाचारी सरपंच के खिलाफ पंच, कलेक्टर से कहा- इस्तीफा ले लो साहब - Bemetara Panch Accused Sarpanch


Last Updated : Aug 14, 2024, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details