देवघरःनगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन इलाके में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. झारखंड आर्म्ड पुलिस ( जैप-5 ) की एक बस ने स्कूल जा रहे दो बहन और एक भाई को कुचल दिया. जिसमें कक्षा नौंवी की एक छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र और एक छात्रा घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि घर की देखभाल करने वाले स्टाफ की स्कूटी पर सवार होकर तीनों भाई-बहन स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
जानकारी के अनुसार देवघर शहर के बड़ा बाजार निवासी राकेश कुमार की पुत्री ऋषिका मंजुल संत फ्रांसिस स्कूल में नौवीं में पढ़ती थी. वह अपने चाचा अनिकेत कुमार के पुत्र रेयांश मंजुल और पुत्री दिविशा मंजुल के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी. चाचा के दोनों बच्चे डीएवी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ते थे.
घर की देखभाल करने वाला स्टाफ चला रहा था स्कूटीः जानकारी के मुताबिक स्कूटी इनके घर की देखभाल करने वाला स्टाफ चला रहा था. जैसे ही वह कास्टर टाउन चौक के समीप पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही जैप-5 मोहनपुर ( देवघर ) की एक बस ने सामने से टक्कर मार दी. हादसे में छात्रा ऋषिका मंजुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दिविशा और रेयांश घायल हो गए. घटना में स्कूटी चालक को भी चोट आई है. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को उठाकर फौरन देवघर सदर अस्पताल लाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामःदुर्घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और घटनास्थल के समीप थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया. कास्टर टाउन का यह इलाका काफी व्यस्त माना जाता है. इस वजह गाड़ियों की लंबी लाइन हो गई. वहीं सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया.