चंडीगढ़ :महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ में देखा गया जहां 12 वी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल बस ड्राइवर ने कई बार रेप कर डाला. आरोपी ने छात्रा की फोटो एडिट कर उसे ब्लैकमेल किया और छोटी बहन को जान से मारने की धमकी देकर इस घिनौने काम को अंजाम दिया. पीड़िता ने जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान मनीमाजरा निवासी के रूप में हुई है.
12वीं की छात्रा के साथ रेप :पीड़िता ने बताया कि वो चंडीगढ़ के एक निजी स्कूल की छात्रा है और 12वीं कक्षा में पढ़ती है. आरोपी स्कूल बस ड्राइवर ने पहले कई बार उसके साथ दोस्ती करने का दबाव बनाया. पीड़िता के इनकार करने पर आरोपी ने उसकी एक तस्वीर को एडिट करके एक अश्लील तस्वीर के साथ जोड़ दिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके साथ ही उसने पीड़िता की छोटी बहन को जान से मारने की धमकी भी दी.
घर में घुसकर किया रेप :18 अगस्त को जब पीड़िता घर पर अकेली थी और उसका परिवार बाहर गया हुआ था तो इस मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी उसके घर में घुस गया और धमकियां देकर उसने पीड़िता के साथ रेप किया. इसके बाद आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा.
आरोपी की तलाश जारी :पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उसे लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देता आ रहा है. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने पूरी घटना अपने परिवार को बताई. इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वही मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है.