ETV Bharat / state

अंबाला के बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, नई इलेक्ट्रिक बसों में एक हफ्ते तक कर सकेंगे मुफ्त यात्रा - ELECTRIC BUS IN AMBALA

अनिल विज ने कल अंबाला में पांच इलेक्ट्रिक नई बसें शुरू की थी, अब 1 हफ्ते तक यात्री इसमें निशुल्क यात्रा कर सकते हैं.

ELECTRIC BUS IN AMBALA
अंबाला में नई इलेक्ट्रिक बस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2025, 5:16 PM IST

अंबाला: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कल अंबाला के लोगों को पांच इलेक्ट्रिक नई बसों की सौगात दी थी, जिसके बाद आज से इन बसों में यात्रियों को एक सप्ताह तक निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी. इसको लेकर अंबाला के लोगों में काफी ख़ुशी की लहर है.

अंबाला को मिली बड़ी सौगात : बस अड्डा इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इलेक्ट्रिक हरी बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया था. ये सेवा शुरू हो चुकी है और लोगों को बड़ा लाभ हो रहा है. ये बसें प्रदूषण मुक्त है. अगले एक हफ्ते के लिए ये सेवा फ्री रहेगी. उन्होंने बताया कि ये बसे सर्दियों में गर्म और गर्मियों में एसी से ठंडी रहेगी.

अंबाला में नई इलेक्ट्रिक बस (Etv Bharat)

वहीं बस में सफर कर रही एक छात्रा ने बताया कि उन्हें कॉलेज जाने में काफी देर होती थी, लेकिन सरकार ने ये बसें चलाकर उन्हें काफी राहत दी है. लोगों ने बताया कि वे सरकार के आभारी हैं, जिन्होंने एक सप्ताह तक लोगों को निशुल्क सफर करने का मौका दिया है.

सीट के पास होगा पैनिक बटन : बता दें कि गणतंत्र दिवस पर अंबाला में अनिल विज ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक एसी सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया था. बस में अलार्म बजने के साथ-साथ बस स्टैंड पर बने हेड क्वार्टर में भी अलार्म और मैसेज पहुंच जाएगा. अलार्म मैसेज के तुरंत बाद सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. पैनिक बटन के साथ-साथ बसों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. पहले फेज में 26 जनवरी से रोहतक, सोनीपत, हिसार, रेवाड़ी और अंबाला में सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.

इसे भी पढ़ें : रोहतक को इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का तोहफा, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दिखाई हरी झंडी

इसे भी पढ़ें : 26 जनवरी से हरियाणा में दौड़ेंगी Hi-Tech Ev बसें, सीट के पास होगा पैनिक बटन, बजने लगेगा अलार्म

अंबाला: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कल अंबाला के लोगों को पांच इलेक्ट्रिक नई बसों की सौगात दी थी, जिसके बाद आज से इन बसों में यात्रियों को एक सप्ताह तक निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी. इसको लेकर अंबाला के लोगों में काफी ख़ुशी की लहर है.

अंबाला को मिली बड़ी सौगात : बस अड्डा इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इलेक्ट्रिक हरी बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया था. ये सेवा शुरू हो चुकी है और लोगों को बड़ा लाभ हो रहा है. ये बसें प्रदूषण मुक्त है. अगले एक हफ्ते के लिए ये सेवा फ्री रहेगी. उन्होंने बताया कि ये बसे सर्दियों में गर्म और गर्मियों में एसी से ठंडी रहेगी.

अंबाला में नई इलेक्ट्रिक बस (Etv Bharat)

वहीं बस में सफर कर रही एक छात्रा ने बताया कि उन्हें कॉलेज जाने में काफी देर होती थी, लेकिन सरकार ने ये बसें चलाकर उन्हें काफी राहत दी है. लोगों ने बताया कि वे सरकार के आभारी हैं, जिन्होंने एक सप्ताह तक लोगों को निशुल्क सफर करने का मौका दिया है.

सीट के पास होगा पैनिक बटन : बता दें कि गणतंत्र दिवस पर अंबाला में अनिल विज ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक एसी सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया था. बस में अलार्म बजने के साथ-साथ बस स्टैंड पर बने हेड क्वार्टर में भी अलार्म और मैसेज पहुंच जाएगा. अलार्म मैसेज के तुरंत बाद सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. पैनिक बटन के साथ-साथ बसों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. पहले फेज में 26 जनवरी से रोहतक, सोनीपत, हिसार, रेवाड़ी और अंबाला में सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी.

इसे भी पढ़ें : रोहतक को इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा का तोहफा, मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दिखाई हरी झंडी

इसे भी पढ़ें : 26 जनवरी से हरियाणा में दौड़ेंगी Hi-Tech Ev बसें, सीट के पास होगा पैनिक बटन, बजने लगेगा अलार्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.