ETV Bharat / state

हरियाणा के मेजर दुष्यंत सिहाग को मिला सेना मेडल, आतंकवाद विरोधी अभियान में था अहम रोल - DUSHYANT SIHAG SENA MEDAL

हिसार के मेजर दुष्यंत सिहाग को सेना मेडल मिलने पर परिजनों ने बधाई दी है.

DUSHYANT SIHAG SENA MEDAL
मेजर दुष्यंत सिहाग को मिला सेना मेडल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 28, 2025, 11:00 PM IST

हिसारः जिले के गांव जाखोद खेड़ा निवासी मेजर दुष्यंत सिहाग को गणतंत्र दिवस पर सेना मेडल से सम्मानित किया गया है. उनके पिता का नाम कर्नल सत्यवीर सिहाग और माता का नाम योगिता सिहाग है. उनके पिता कर्नल सत्यवीर सिहाग इस समय मेरठ में तैनात हैं.

जम्मू कश्मीर में तैनात हैं मेजर दुष्यंतः मेजर दुष्यंत सिहाग के ताऊ बलबीर सिहाग ने बताया कि उनका भतीजा 27 वर्षीय मेजर दुष्यंत सिहाग की पोस्टिंग इस समय जम्मू कश्मीर में है. सेना द्वारा जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी सर्च अभियान चलाया गया था. इस अभियान में मेजर दुष्यंत सिहाग के नेतृत्व में उनकी टीम ने कश्मीर में विदेशी आतंकी को मार गिराया था. इसके लिए मेजर दुष्यंत सिहाग को सेना मेडल (वीरता) से पुरस्कृत किया गया है.

मोहल्ले में खुशी की लहरः मेजर दुष्यंत सिहाग को सेना मेडल से पुरस्कृत किए जाने पर उनके गांव और सेक्टर-33 में खुशी की लहर है. सेक्टर 33 आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान राजपाल नैन, मेजर दुष्यंत सिहाग के ताऊ जगदीश सिहाग, देवीलाल सिहाग सहित अन्य परिजनों व गांव वासियों ने अपने बेटे की इस उपलब्धि और उनके अदम्य साहस पर गर्व महसूस करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

ये भी पढ़ेंः पंचकूला में फरीदाबाद ACB की मेगा रेड, करोड़ों का कैश और ज्वैलरी मिली, गिनते-गिनते थक गए हाथ - FARIDABAD ACB RAID IN PANCHKULA

हिसारः जिले के गांव जाखोद खेड़ा निवासी मेजर दुष्यंत सिहाग को गणतंत्र दिवस पर सेना मेडल से सम्मानित किया गया है. उनके पिता का नाम कर्नल सत्यवीर सिहाग और माता का नाम योगिता सिहाग है. उनके पिता कर्नल सत्यवीर सिहाग इस समय मेरठ में तैनात हैं.

जम्मू कश्मीर में तैनात हैं मेजर दुष्यंतः मेजर दुष्यंत सिहाग के ताऊ बलबीर सिहाग ने बताया कि उनका भतीजा 27 वर्षीय मेजर दुष्यंत सिहाग की पोस्टिंग इस समय जम्मू कश्मीर में है. सेना द्वारा जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी सर्च अभियान चलाया गया था. इस अभियान में मेजर दुष्यंत सिहाग के नेतृत्व में उनकी टीम ने कश्मीर में विदेशी आतंकी को मार गिराया था. इसके लिए मेजर दुष्यंत सिहाग को सेना मेडल (वीरता) से पुरस्कृत किया गया है.

मोहल्ले में खुशी की लहरः मेजर दुष्यंत सिहाग को सेना मेडल से पुरस्कृत किए जाने पर उनके गांव और सेक्टर-33 में खुशी की लहर है. सेक्टर 33 आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान राजपाल नैन, मेजर दुष्यंत सिहाग के ताऊ जगदीश सिहाग, देवीलाल सिहाग सहित अन्य परिजनों व गांव वासियों ने अपने बेटे की इस उपलब्धि और उनके अदम्य साहस पर गर्व महसूस करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

ये भी पढ़ेंः पंचकूला में फरीदाबाद ACB की मेगा रेड, करोड़ों का कैश और ज्वैलरी मिली, गिनते-गिनते थक गए हाथ - FARIDABAD ACB RAID IN PANCHKULA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.