ETV Bharat / state

किरण चौधरी का हुड्‌डा पर हमला, बोलीं- ओहदा नहीं तो सरकारी आवास खाली करें, इन चीजों से न चिपके - KIRAN CHAUDHARY ON BHUPENDRA HOODA

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भूपेंद्र हुड्डा द्वारा सरकारी आवास खाली नहीं करने को लेकर बयान दिया है.

Kiran Chaudhary on Bhupendra Hooda
कैथल में किरण चौधरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2025, 4:07 PM IST

Updated : Jan 27, 2025, 4:20 PM IST

कैथल: कैथल में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा नेता प्रतिपक्ष पद के सरकारी आवास को खाली न करने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये दुर्भाग्य की बात है कि जो बहुत बड़े पदों पर आसीन रह चुके हैं, और उन्हें जनता ने बाहर कर दिया है, फिर भी इन चीजों से चिपक कर रहते हैं. जब उनको कोई ओहदा नहीं मिला तो ऐसे में उन्हें खुद इसे छोड़ देना चाहिए था.

भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट पर ये कहा : मीडिया से बातचीत में उन्होंने पटवारियों पर लगे आरोपों के बारे में कहा कि ये सरकार का आदेश है. सरकार पारदर्शिता से कार्य कर रही है. भाजपा विकास और जनता के काम को लेकर तीसरी बार सत्ता में आई है. अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार के नुमाइंदे होने के नाते निष्ठा से कार्य करें. अगर ईमानदारी से काम करेंगे तो निश्चित तौर पर आपकी भी वाहवाही होगी.

कैथल में किरण चौधरी (ETV Bharat)

"जेपी के आचरण से कोई अपेक्षा नहीं" : कुमारी सैलजा द्वारा नौकरियों को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि वे विपक्ष में हैं और विपक्ष को कोई न कोई मुद्दा तो बोलने के लिए चाहिए होता है. हिसार से सांसद जयप्रकाश के बारे में उन्होंने कहा कि जेपी के बारे में जितना कम कहा जाए, उतना ही अच्छा है. महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता को हर कोई जानता हे. उनके आचरण से कोई अपेक्षा की भी नहीं जा सकती है.

Kiran Chaudhary on Bhupendra Hooda
कैथल में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थीं किरण चौधरी (ETV Bharat)

बड़ौली और रॉकी पर लगे आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित : मोहन लाल बडौली और रॉकी मित्तल पर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि ये मामला राजनीति से प्रेरित है. इतने छोटे स्तर पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. ये आने वाले समय के लिए अच्छी बात नहीं है. राजनीति से प्रेरित मामलों से दूर रहना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : किरण चौधरी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, भिवानी स्टेशन से इन ट्रेनों के परिचालन की मांग

इसे भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: किरण चौधरी का हुड्डा पर तंज, बोलीं- 'हुड्डा अब स्टार तो रहे नहीं, जहां जाएंगे उल्टा ही करेंगे'

कैथल: कैथल में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा नेता प्रतिपक्ष पद के सरकारी आवास को खाली न करने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ये दुर्भाग्य की बात है कि जो बहुत बड़े पदों पर आसीन रह चुके हैं, और उन्हें जनता ने बाहर कर दिया है, फिर भी इन चीजों से चिपक कर रहते हैं. जब उनको कोई ओहदा नहीं मिला तो ऐसे में उन्हें खुद इसे छोड़ देना चाहिए था.

भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट पर ये कहा : मीडिया से बातचीत में उन्होंने पटवारियों पर लगे आरोपों के बारे में कहा कि ये सरकार का आदेश है. सरकार पारदर्शिता से कार्य कर रही है. भाजपा विकास और जनता के काम को लेकर तीसरी बार सत्ता में आई है. अधिकारियों को चाहिए कि वे सरकार के नुमाइंदे होने के नाते निष्ठा से कार्य करें. अगर ईमानदारी से काम करेंगे तो निश्चित तौर पर आपकी भी वाहवाही होगी.

कैथल में किरण चौधरी (ETV Bharat)

"जेपी के आचरण से कोई अपेक्षा नहीं" : कुमारी सैलजा द्वारा नौकरियों को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि वे विपक्ष में हैं और विपक्ष को कोई न कोई मुद्दा तो बोलने के लिए चाहिए होता है. हिसार से सांसद जयप्रकाश के बारे में उन्होंने कहा कि जेपी के बारे में जितना कम कहा जाए, उतना ही अच्छा है. महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता को हर कोई जानता हे. उनके आचरण से कोई अपेक्षा की भी नहीं जा सकती है.

Kiran Chaudhary on Bhupendra Hooda
कैथल में गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थीं किरण चौधरी (ETV Bharat)

बड़ौली और रॉकी पर लगे आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित : मोहन लाल बडौली और रॉकी मित्तल पर लगे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि ये मामला राजनीति से प्रेरित है. इतने छोटे स्तर पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. ये आने वाले समय के लिए अच्छी बात नहीं है. राजनीति से प्रेरित मामलों से दूर रहना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : किरण चौधरी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, भिवानी स्टेशन से इन ट्रेनों के परिचालन की मांग

इसे भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: किरण चौधरी का हुड्डा पर तंज, बोलीं- 'हुड्डा अब स्टार तो रहे नहीं, जहां जाएंगे उल्टा ही करेंगे'

Last Updated : Jan 27, 2025, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.