छपरा :बिहार के सारण में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है. सारण जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 50000 के इनामी वांछित अपराधी सौरभ कुमार सिंह को सरण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परसा थाना क्षेत्र के सुगनी नहर के पास से गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
50 हजार का था इनाम : एसपी गौरव मंगला ने बताया है कि एसटीएफ और सारण के सहयोग से 50000 के इनामी कुख्यात एवं वांछित अपराधी सौरभ कुमार सिंह पुत्र अखिलेश सिंह थाना भेल्दी सारण को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. इस संबंध में परसा थाना कांड संख्या 25 / 24 धारा 413 /414 भारतीय दंड विधान एवं 25 वन बी / 26 आर्म्स अधिनियम दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.