बिहार

bihar

ETV Bharat / state

50 हजार का इनामी अपराधी सौरभ सिंह गिरफ्तार, टॉप 10 कुख्यात में था शामिल - ईटीवी भारत न्यूज

सारण जिले के कुख्यात टॉप 10 अपराधियों में शामिल सौरभ सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी. इसे पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. पढ़ें पूरी खबर..

अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 9:28 PM IST

छपरा :बिहार के सारण में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है. सारण जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 50000 के इनामी वांछित अपराधी सौरभ कुमार सिंह को सरण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परसा थाना क्षेत्र के सुगनी नहर के पास से गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी सारण के एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.

50 हजार का था इनाम : एसपी गौरव मंगला ने बताया है कि एसटीएफ और सारण के सहयोग से 50000 के इनामी कुख्यात एवं वांछित अपराधी सौरभ कुमार सिंह पुत्र अखिलेश सिंह थाना भेल्दी सारण को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल फोन को बरामद किया गया है. इस संबंध में परसा थाना कांड संख्या 25 / 24 धारा 413 /414 भारतीय दंड विधान एवं 25 वन बी / 26 आर्म्स अधिनियम दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सौरभ कुमार सिंह के खिलाफ दर्ज है 20 कांड : गिरफ्तार सौरभ कुमार सिंह कुख्यात अपराधी के विरुद्ध पूर्व में विभिन्न स्थानों में लूट एवं डकैती के 20 कांड दर्ज हैं. सारण एसपी के अनुसार भेल्डी, अमनौर, परसा, दिघवारा दरियापुर, नयागांव थाना में दर्जनों मामले दर्ज हैं. यह सारण जिला के कुख्यात अपराधियों की लिस्ट में टॉप टेन में था. इसे बिहार एसटीएफ एवं परसा थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इनाम की राशि बिहार एसटीएफ एवं परसा थाना के पुलिस कर्मियों के बीच वितरित की जाएगी.

ये भी पढ़ें : 25 हजार का इनामी अपराधी सुधांशु चढ़ा पुलिस के हत्थे, जिले के टॉप 10 कुख्यात में है शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details