सतना:जिले के भारतीय जनता पार्टी के सांसद गणेश सिंह कि कथित हत्या की प्लानिंग करने के आरोप में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल यह तीनों युवक लूट की वारदात को अंजाम देते थे. बताया जा रहा है कि आरोपी सतना सांसद की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. उन्होंने जिस युवक से पैसों की मांग की थी, उसे धमकी दी थी कि, ''बाबा सिद्दीकी को निपटा दिया, अब सांसद को निपटाएंगे.'' पुलिस ने तीनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
युवक से पैसों की मांग, जान से मारने की धमकी
मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां भाजपा सांसद गणेश सिंह की हत्या की प्लानिंग करने के आरोप में तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. तीनों आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इस मामले पर प्रमोद सिंह उर्फ गुड्डा (उम्र 45 वर्ष) निवासी मुख्तियार गंज ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर अपने शिकायत दर्ज कराई की. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिघरा मोड के पास तीन आरोपी बैठकर शराब पी रहे थे. वह भी अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था. तभी तीनों युवक उससे पैसों की मांग करने लगे. मांग पूरी न करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
''बाबा सिद्दीकी को निपटाकर आए हैं''
सतना सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि, ''सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों युवक लूट के आरोपी हैं. इसके ही साथ ही तीनों युवकों के बारे में पता चला है कि उन्होंने बीजेपी सांसद गणेश सिंह की हत्या के साजिश और प्लानिंग की थी.'' पुलिस ने बताया कि, ''फरियादी प्रमोद सिंह ने बताया कि मंगलवार व बुधवार की दरमियानी देर रात वह अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था. तीन अन्य लोग भी शराब पी रहे थे. वह तीनों प्रमोद से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे. जब फरयादी ने पैसा देने से इंकार किया तो तीनों आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि, ''अभी मुम्बई में बाबा सिद्दीकी को निपटाकर आए हैं और अब सांसद को निपटाने जा रहे हैं.''