ETV Bharat / state

सिवनी में मोहन यादव ने दी करोड़ों की सौगात, एमपी के 15 लाख लोगों को मिला स्वामित्व संपत्ति कार्ड - SEONI DEVELOPMENT WORKS

सिवनी में मोहन यादव ने कहा "विकास के काम में हम बीजेपी-कांग्रेस नहीं करेंगे." धनौरा में कॉलेज खोलने की हुई घोषणा.

SEONI DEVELOPMENT WORK WORTH CRORES
सिवनी में मोहन यादव ने दी करोड़ों की सौगात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 8:23 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 9:48 PM IST

सिवनी: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को सिवनी में कई विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने धनौरा में कॉलेज खोलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा "सिवनी में मेडिकल कॉलेज का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. बरघाट में कांचना मंडी जलाशय में नहर प्रणाली को पूरा कराया जाएगा. संजय सरोवर बांध में फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा."

सिवनी को मिली करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी में शनिवार को 104.066 करोड़ रुपये की लागत के 42 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 85.55 करोड़ रुपये की लागत के 30 विकास कार्यों के लोकार्पण कर जिले को विकास की सौगातें दी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअली जुड़े थे. मोहन यादव ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव गांव में मकान मालिकों को स्वामित्व का अधिकार दिया है. आज के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 15 लाख 60 हजार ग्रामीणों को भूमि अधिकार मिला है. यह भू-अधिकार नहीं, स्वाभिमान का अधिकार है.

मोदी ने लाभार्थी मनोहर मेवाड़ा से की बात

पीएम मोदी ने 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे. इनमें मध्य प्रदेश के 1052 गांवों के 15.63 लाख लोग शामिल हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थी मनोहर मेवाड़ा से वर्चुअली बात की. उनके परिवार का हालचाल जाना. मनोहर ने बताया कि "स्वामित्व योजना का पट्टा मिलने पर परिवार खुश है. मकान के कागज होने की वजह से सब काम आसान हो गया है. पट्टा मिलने के बाद 10 लाख रुपए का लोन लिया है. इससे डेयरी फार्म खोला है. जिसमें 5 गाय और 1 भैंस है. परिवार के लोग डेयरी के काम के साथ किसानी भी करते हैं."

OPENING COLLEGE IN DHANAURA SEONI
धनौरा में कॉलेज खोलने की हुई घोषणा (ETV Bharat)

'विकास के काम में बीजेपी-कांग्रेस नहीं'

सीएम मोहन यादव ने कहा "विकास के काम में हम कोई बीजेपी-कांग्रेस नहीं करेंगे. हम दूध खरीदने पर बोनस देंगे. गौशाला बनाएंगे और 10 से ज्यादा गायें जो पालेगा उसे सरकार अनुदान देगी और दूध भी खरीदेगी." उन्होंने कहा "हर खेत को पानी, हर हाथ को काम हमारी सरकार के संकल्प हैं. हमने ढाई लाख पदों पर भर्ती की योजना बनाई है. एक लाख पद इसी साल भरेंगे. पीएससी के माध्यम से लघु, मध्यम समेत सभी श्रेणी के पद जल्दी भरे जाएंगे."

इसके साथ ही मोहन यादव ने कहा कि "गांव-गांव तक परिवहन के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी. मध्य प्रदेश में भगवान कृष्ण से जुड़ी सभी जगहों को तीर्थ स्थल बनाया जाएगा. संभाग के बाद अब हर जिले में भी इन्वेस्टर्स मीट आयोजित होगी. सिवनी में रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाएगा."

सिवनी: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को सिवनी में कई विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने धनौरा में कॉलेज खोलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा "सिवनी में मेडिकल कॉलेज का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. बरघाट में कांचना मंडी जलाशय में नहर प्रणाली को पूरा कराया जाएगा. संजय सरोवर बांध में फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा."

सिवनी को मिली करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी में शनिवार को 104.066 करोड़ रुपये की लागत के 42 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 85.55 करोड़ रुपये की लागत के 30 विकास कार्यों के लोकार्पण कर जिले को विकास की सौगातें दी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअली जुड़े थे. मोहन यादव ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव गांव में मकान मालिकों को स्वामित्व का अधिकार दिया है. आज के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 15 लाख 60 हजार ग्रामीणों को भूमि अधिकार मिला है. यह भू-अधिकार नहीं, स्वाभिमान का अधिकार है.

मोदी ने लाभार्थी मनोहर मेवाड़ा से की बात

पीएम मोदी ने 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे. इनमें मध्य प्रदेश के 1052 गांवों के 15.63 लाख लोग शामिल हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थी मनोहर मेवाड़ा से वर्चुअली बात की. उनके परिवार का हालचाल जाना. मनोहर ने बताया कि "स्वामित्व योजना का पट्टा मिलने पर परिवार खुश है. मकान के कागज होने की वजह से सब काम आसान हो गया है. पट्टा मिलने के बाद 10 लाख रुपए का लोन लिया है. इससे डेयरी फार्म खोला है. जिसमें 5 गाय और 1 भैंस है. परिवार के लोग डेयरी के काम के साथ किसानी भी करते हैं."

OPENING COLLEGE IN DHANAURA SEONI
धनौरा में कॉलेज खोलने की हुई घोषणा (ETV Bharat)

'विकास के काम में बीजेपी-कांग्रेस नहीं'

सीएम मोहन यादव ने कहा "विकास के काम में हम कोई बीजेपी-कांग्रेस नहीं करेंगे. हम दूध खरीदने पर बोनस देंगे. गौशाला बनाएंगे और 10 से ज्यादा गायें जो पालेगा उसे सरकार अनुदान देगी और दूध भी खरीदेगी." उन्होंने कहा "हर खेत को पानी, हर हाथ को काम हमारी सरकार के संकल्प हैं. हमने ढाई लाख पदों पर भर्ती की योजना बनाई है. एक लाख पद इसी साल भरेंगे. पीएससी के माध्यम से लघु, मध्यम समेत सभी श्रेणी के पद जल्दी भरे जाएंगे."

इसके साथ ही मोहन यादव ने कहा कि "गांव-गांव तक परिवहन के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी. मध्य प्रदेश में भगवान कृष्ण से जुड़ी सभी जगहों को तीर्थ स्थल बनाया जाएगा. संभाग के बाद अब हर जिले में भी इन्वेस्टर्स मीट आयोजित होगी. सिवनी में रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाएगा."

Last Updated : Jan 18, 2025, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.