मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'चोर को कहां होना चाहिए...जेल में', अरविंद केजरीवाल मंत्रीमंडल पर प्रहलाद पटेल ने ली चुटकी - prahlad patel on Kejriwal cabinet - PRAHLAD PATEL ON KEJRIWAL CABINET

Prahlad Patel on Kejriwal Cabinet: सतना जिले के अमरपाटन दौरे पर आए मंत्री प्रहलाद पटेल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल को चोर तक कह दिया. वहीं एमपी में कांग्रेस के टिकट बंटवारे में देरी को लेकर भी तंज किया.

Prahlad Patel on Kejriwal Cabinet
अरविंद केजरीवाल मंत्रीमंडल पर प्रहलाद पटेल ने ली चुटकी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 6:34 AM IST

Updated : Mar 23, 2024, 6:53 AM IST

अरविंद केजरीवाल मंत्रीमंडल पर प्रहलाद पटेल ने ली चुटकी

सतना।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है. विरोधी दल जहां मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं तो वहीं, बीजेपी पलटवार कर रही है. इसी बीच, विंध्य प्रवास के दौरान अमरपाटन में मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी केजरीवाल की गिरफ्तार पर बयान दिया है. प्रहलाद पटेल ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि ''चोर को कहा होना चाहिए, इसका उत्तर दिग्विजय सिंह दें, खुद को देश का सबसे ईमानदार बताने वाली पार्टी आम आदमी पार्टी का पूरा मंत्रिमंडल समेत मुख्यमंत्री जेल में है‌. इसकी जांच कई महीनों से चल रही थी, यह बात पूरा देश जानता है.''

कांग्रेस पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की सूची में देरी होने पर कैबिनेट मंत्री ने तंज कसते हुए नसीहत दी कि ''हमारे यहां जबलपुर के सोशल मीडिया में चल रहा था कि घंटाघर चौराहे पर टिकट टंगी है जो लेना चाहे ले ले. कांग्रेस के पास कोई उम्मीद नहीं है, हार के डर से कोई भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता है. तभी तो कांग्रेस अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं कर पा रही.''

Also Read:

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का कांग्रेस पर तंज, क्यों बोले ऐसे लोग लोकतंत्र में स्वीकार नहीं - Prahlad Patel Target On Congress

'कांग्रेस का टिकट चौराहे पर टंगा है, कोई आकर ले जाए', प्रहलाद पटेल की कांग्रेस पर चुटकी - Prahlad Patel Meeting In Shahdol

फिर मैदान में दिग्विजय! राजगढ़ से सांसद का चुनाव लड़ना तय, रोडमल नागर से होगी जंग - Lok Sabha Election 2024

क्यों जेल गए अरविंद केजरीवाल

गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई आबकारी नीति लागू की थी. तत्कालीन मुख्य सचिव ने आबकारी नीति में घोटाले का आरोप लगाया था. तब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के भी आरोप लगे. सीबीआई के केस के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. दावा है कि इस नीति से सरकारी खजाने को 144.36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

Last Updated : Mar 23, 2024, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details