सतना :सतना जिले में समर्थन मूल्य पर धान और गेहूं खरीद केंद्र पाने के लिए फर्जीवाड़ा किया गया. दरअसल, समर्थन मूल्य पर खरीदी में अब स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी शामिल किया गया है, ऐसे में महिलाओं को भी रोजगार का अवसर सरकार द्वारा दिया गया, लेकिन इन स्व सहायता समूह की टेंडर प्रक्रिया में बैंक में निर्धारित राशि होना आवश्यक है. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. आरोपों के घेरे में सतना और मैहर जिले में संचालित होने वाले कई महिला स्व सहायता समूह हैं.
बैंक स्टेटमेंट में छेड़छाड़ कर जमा किए आवेदन
सरकारी गाइडलाइन के अनुसार समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र पाने के लिए महिला स्व सहायता समूह द्वारा इसी माह नवंबर तक बैंक में दो लाख तक की राशि जमा होनी चाहिए. लेकिन इस गाइडलाइन को दरकिनार कर एक दर्जन से ज्यादा समूहों ने निर्धारित राशि बैंक खाते में न होने के बाबजूद बैंक स्टेटमेंट में छेड़छाड़ की. इन महिला समूहों ने अपने बैंक स्टेटमेंट में राशि दो लाख दर्शा दी. शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने जिला अग्रणी प्रबंधक से स्व सहायता समूहों की महिलाओं के बैंक खाते की जानकारी मांगी. जब बैंक द्वारा महिलाओं के खाते की राशि मैच की गई तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया.