जबलपुर : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जितनी भीड़ मकर संक्रांति के दौरान थी, उतनी ही भीड़ मौनी अमावस्या के दौरान भी देखने को मिलेगी. 29 जनवरी को शाही मौनी अमावस्या पड़ रही है. इसलिए रेलवे ने अपनी तैयारी नए सिरे से की है. रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों के अलावा क्लोन ट्रेन भी तैयार करवाई है, जो कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकस्मिक व्यवस्था के लिए तैनात की गई है. अगर अचानक यात्रियों की भीड़ बढ़ती है और इस दौरान कोई रेगुलर ट्रेन नहीं है तो क्लोन ट्रेन का उपयोग किया जाएगा.
कटनी में इंतजार में खड़ी रेलवे की क्लोन ट्रेन
प्रयागराज महाकुंभ के लिए मध्य प्रदेश की तरफ से भी करोड़ों लोग स्नान करने जा रहे हैं. महाकुंभ में सबसे ज्यादा श्रद्धालु मकर संक्रांति के मौके पर पहुंचे. अभी भी कुंभ मेले के लिए दूसरे दौर की भीड़ पहुंचना बाकी है. इसी के चलते जबलपुर पश्चिम मध्य रेलवे ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. पश्चिम मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा ने बताया "उन्होंने एक क्लोन ट्रेन तैयार करवाई है. यह ट्रेन कुंभ मेले के लिए चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां का क्लोन है. मतलब जो रेलगाड़िया कुंभ मेले के लिए विशेष तौर पर चलाई जा रही हैं, इसे बिल्कुल वैसे ही बनाकर तैयार रखा गया है. यह ट्रेन कटनी में खड़ी हुई है."
पश्चिम मध्य रेलवे ने चलाई कुंभ के लिए 30 स्पेशल ट्रेनें
रेलवे के सीनियर डीसीएम मधुर वर्मा का कहना है "यदि अचानक से किसी रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने के लिए बड़े पैमाने पर लोग इकट्ठे हो जाते हैं तो इस क्लोन ट्रेन को तुरंत वहां पहुंचा जाएगा और लोगों को कुंभ तक छोड़ा जाएगा. फिलहाल पश्चिम मध्य रेलवे सिर्फ कुंभ के लिए 30 स्पेशल रेलगाड़ियां चला रहा है और इन सभी से बड़े पैमाने पर श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने के लिए जा रहे हैं."
- 7 नई प्रीमियम ट्रेन्स देख फटेंगी आंखे, मध्य प्रदेश से लग्जुरियस होगी वंदे भारत ट्रेन्स की लंबी जर्नी
- निवाड़ीवासी कर लें महाकुंभ जाने की तैयारी, इस तारीख से प्रयागराज के लिए दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें
क्राउड मैनेजमेंट के लिए 24 घंटे अनाउंसमेंट
रेलवे ने यात्रियों और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स डॉग स्क्वाड को सभी मुख्य स्टेशनों पर लगाया हुआ है. इसके साथ ही क्राउड मैनेजमेंट के लिए अनाउंसमेंट के लिए 24/7 के हिसाब से एनाउंसर तैनात किए गए हैं. रेलवे टिकट चेकिंग के लिए बनाए गए विशेष दस्तों को अलग-अलग स्टेशनों पर तैनात किया गया है.