ETV Bharat / state

इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, मचा हड़कंप - TRUCK LOADED GAS CYLINDERS OVERTURN

उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट की पार्किंग में शनिवार को गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक ब्रेक फेल होने से पलट गया.

truck loaded with gas cylinders overturned
गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 2:26 PM IST

उज्जैन: उज्जैन जिले से 20 किलोमीटर दूर घट्टिया तहसील के नजरपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट की पार्किंग में खड़े गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ट्रक को नियंत्रित करने की कोशिश में ड्राइवर ने उसे चबूतरे पर चढ़ा दिया. इस प्रयास में ट्रक पलट गया. घटना का वीडियो वायरल हुआ है.

हाईवे से महज 50 मीटर दूर पलट गया गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक

घटना प्लांट के पार्किंग क्षेत्र में हुई, जहां अन्य कई गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक भी खड़े थे. गनीमत यह रही कि पलटे हुए ट्रक के सिलेंडरों में कोई विस्फोट नहीं हुआ अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना हाईवे से केवल 50 मीटर की दूरी पर हुआ. अगर यह दुर्घटना हाइवे पर होती तो बड़ी आपदा का कारण बन सकती थी.

गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा (Etv Bharat)

घटनास्थल के पास ही रहने वाले दिनेश वर्मा ने बताया कि उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाइवे पर अक्सर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक खड़े रहते हैं. जिसकी वजह से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है. लोगों ने इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के आसपास सुरक्षा मानकों की कमी और ट्रकों की लापरवाही से खड़े होने को लेकर सवाल उठाए हैं.

इंडियन ऑयल की तरफ से जरूरी कदम उठाने की मांग

इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाईवे और प्लांट के आसपास खड़े होने वाले गैस सिलेंडरों के ट्रकों के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था और मजबूत सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने चाहिए. उनका कहना है कि हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इंडियन ऑयल और संबंधित प्रबंधन को कड़े कदम उठाने चाहिए.

उज्जैन: उज्जैन जिले से 20 किलोमीटर दूर घट्टिया तहसील के नजरपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट की पार्किंग में खड़े गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ट्रक को नियंत्रित करने की कोशिश में ड्राइवर ने उसे चबूतरे पर चढ़ा दिया. इस प्रयास में ट्रक पलट गया. घटना का वीडियो वायरल हुआ है.

हाईवे से महज 50 मीटर दूर पलट गया गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक

घटना प्लांट के पार्किंग क्षेत्र में हुई, जहां अन्य कई गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक भी खड़े थे. गनीमत यह रही कि पलटे हुए ट्रक के सिलेंडरों में कोई विस्फोट नहीं हुआ अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना हाईवे से केवल 50 मीटर की दूरी पर हुआ. अगर यह दुर्घटना हाइवे पर होती तो बड़ी आपदा का कारण बन सकती थी.

गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा (Etv Bharat)

घटनास्थल के पास ही रहने वाले दिनेश वर्मा ने बताया कि उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाइवे पर अक्सर गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक खड़े रहते हैं. जिसकी वजह से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है. लोगों ने इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के आसपास सुरक्षा मानकों की कमी और ट्रकों की लापरवाही से खड़े होने को लेकर सवाल उठाए हैं.

इंडियन ऑयल की तरफ से जरूरी कदम उठाने की मांग

इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाईवे और प्लांट के आसपास खड़े होने वाले गैस सिलेंडरों के ट्रकों के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था और मजबूत सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने चाहिए. उनका कहना है कि हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इंडियन ऑयल और संबंधित प्रबंधन को कड़े कदम उठाने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.