नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज मुंबई के वानखेड़े में भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम के स्क्वाड से संजू सैमसन को एक बार फिर बाहर कर रखा गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर हुए संजू सैमसन
संजू सैमसन ने टीम इंडिया की ओर से अपना आखिरी वनडे मैच 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्ल में खेला था. इस मैच में संजू ने शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 108 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद से उन्हें वनडे टीम में मौका नहीं मिला है. उन्होंने अपना वनडे अंतरराष्ट्रीय डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 23 जुलाई 2021 को कोलंबो में किया था. संजू ने भारत के लिए 16 मैचों की 14 पारियों में 510 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.
India's squad for the #ChampionsTrophy 2025 announced! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) January 18, 2025
Drop in a message in the comments below 🔽 to cheer for #TeamIndia pic.twitter.com/eFyXkKSmcO
क्यों नहीं मिली संजू सैमसन को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह
संजू सैमसन को टीम इंडिया के दल में जगह इसलिए नहीं मिली क्योंकि वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चयनकर्ताओं और कप्तान की पहली पसंद नहीं थी. बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत पहली पसंद थे, जबकि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को टीम में जगह दी गई है. ऐसे में संजू को जगह नहीं मिल पाई. पंत और राहुल दोनों ही संजू पर आंकड़ों और वनडे क्रिकेट में अनुभव के मामले में भारी पड़ गए और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम बाहर बैठना पड़ गया.
संजू के लिए सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, संजू सैमसन को टीम में न चुना जाना पक्षपात, बेईमानी और चाटुकारिता संस्कृति का परिणाम है, जो कप्तान की चाटुकारिता करने में माहिर हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. सैमसन का मतलब सिर्फ काम से है, सफेद गेंद की पिछली 13 पारियों में 4 शतक बनाने के बावजूद भी टीम से बाहर है.
Sanju Samson omission is pure result of favouritism, intelectual dishonesty & bootlicking culture, the one who are good at bootlicking of captain will get prefer.
— Rajiv (@Rajiv1841) January 18, 2025
Samson means business only, scored 4 100s in last 13 innings of white ball still dropped.pic.twitter.com/JVKYgEpIJe
एक अन्य यूजर ने एक्स पर पोस्ट कर दिल टूटने वाली इमोजी शेयर की है. एक और यूजर ने लिखा, मैं फिर कह रहा हूं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजू सैमसन का चयन न करना एक बड़ी गलती होगी. हमें बीच के ओवरों में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो स्पिनरों को छक्के मार सके. अगर अय्यर और संजू एक साथ खेलते हैं तो वे स्पिनरों पर हावी हो सकते हैं.
No Sanju Samson is India's squad for 2025 Champions Trophy.💔💔💔 pic.twitter.com/uxomRstFk7
— Ambarish (@vidyaambu11) January 18, 2025
I'm saying it again not selecting Sanju Samson for the Champions Trophy will be a big mistake We need a batsman in the middle overs who can hit sixes to spinners If Iyer and Sanju play together they can dominate spinners pic.twitter.com/DTJwdnsG1x
— Aditya Soni (@imAdsoni) January 18, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा, बस देखते रहिए. चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हो जाने के बाद और टी-20 विश्व कप आने पर, संजू सैमसन को वनडे टीम में रखा जाएगा और टी20 टीम से बाहर कर दिया जाएगा. इसी तरह कई अन्य यूजर चैंपियंस ट्रॉफी में संजू सैमसन के नहीं चुने जाने पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके साथ नाइंसाफी की बात कह रहे हैं.
Just watch. Once Champions Trophy is over and T20 World Cup is coming up, Sanju Samson will be put in the ODI team, and dropped from the T20 team.
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) January 18, 2025