ETV Bharat / international

Elon Musk की कंपनी में बंपर वैकेंसी! डिग्री की खास जरूरत नहीं...ऐसे मिलेगा काम करने का मौका - JOB OFFER FROM ELON MUSK

Elon Musk ने अपनी कंपनी में नौकरी करने का मौका दिया है. इसके लिए किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं है. बस काम आना चाहिए...

ELON MUSK
एलन मस्क (AFP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2025, 4:50 PM IST

न्यूयॉर्क: दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने तेज-तर्रार और बेहतरीन सॉफ्ट इंजीनियर के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. मस्क ने कहा कि, उनकी कंपनी में नौकरी करने का मौका है. जॉब को लेकर मस्क ने एक्स हैंडल के जरिए जानकारी दी है. एलन मस्क की ये जॉब उनकी 'Everything App' में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए है.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि, उनके कंपनी में नौकरी करने के लिए किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि, अगर कोई व्यक्ति किसी बड़े कंपनी में काम नहीं भी किया है तो भी चलेगा. बस उसे काम आना चाहिए.

स्पेस एक्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा....

"अगर आप एक हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और एक ऐसा एप बनाना चाहते हैं जिसमें सबकुछ हो, तो कृपया अपना बेहतरीन काम code@x.com पर भेजकर हमसे जुड़ें. हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कहां से पढ़ाई की है या आपने स्कूल में पढ़ाई की है या नहीं या आपने किस 'बड़ी नाम वाली' कंपनी में काम किया है. बस हमें अपना कोड दिखाएं."

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क इससे पहले भी सोशल मीडिया के जरिए इस तरह का ऑफर दे चुके हैं. " Everything App" एक्स का नया रूप होगा. यह मस्क का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है. इसमें एक्स को सभी यूजर्स की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान में बदलने की है. खैर, मस्क चीन के वीचैट जैसा एक्स ऐप बनाना चाहते हैं. यह एप भुगतान, संदेश, स्ट्रीमिंग और ई-कॉमर्स सहित कई तरह की सेवाओं को एकीकृत करेगा, जिससे यह यूजर्स के लिए एक Multi-purpose tool बन जाएगा.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बारे में हर दिन नई-नई बातें सामने आती रहती हैं. एक खबर आई थी कि, मस्क आखिर कितने देर तक मोबाइल फोन यूज करते हैं. दुनिया के अमीर शख्स मस्क दिनभर में एक-एक मिनट ही फोन का इस्तेमाल करते हैं. ये बात खुद एलन मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान कही है.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क कितनी देर फोन यूज करते हैं, जानकर हो जाएंगे हैरान और परेशान!

न्यूयॉर्क: दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने तेज-तर्रार और बेहतरीन सॉफ्ट इंजीनियर के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. मस्क ने कहा कि, उनकी कंपनी में नौकरी करने का मौका है. जॉब को लेकर मस्क ने एक्स हैंडल के जरिए जानकारी दी है. एलन मस्क की ये जॉब उनकी 'Everything App' में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए है.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि, उनके कंपनी में नौकरी करने के लिए किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि, अगर कोई व्यक्ति किसी बड़े कंपनी में काम नहीं भी किया है तो भी चलेगा. बस उसे काम आना चाहिए.

स्पेस एक्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा....

"अगर आप एक हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और एक ऐसा एप बनाना चाहते हैं जिसमें सबकुछ हो, तो कृपया अपना बेहतरीन काम code@x.com पर भेजकर हमसे जुड़ें. हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कहां से पढ़ाई की है या आपने स्कूल में पढ़ाई की है या नहीं या आपने किस 'बड़ी नाम वाली' कंपनी में काम किया है. बस हमें अपना कोड दिखाएं."

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क इससे पहले भी सोशल मीडिया के जरिए इस तरह का ऑफर दे चुके हैं. " Everything App" एक्स का नया रूप होगा. यह मस्क का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है. इसमें एक्स को सभी यूजर्स की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान में बदलने की है. खैर, मस्क चीन के वीचैट जैसा एक्स ऐप बनाना चाहते हैं. यह एप भुगतान, संदेश, स्ट्रीमिंग और ई-कॉमर्स सहित कई तरह की सेवाओं को एकीकृत करेगा, जिससे यह यूजर्स के लिए एक Multi-purpose tool बन जाएगा.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बारे में हर दिन नई-नई बातें सामने आती रहती हैं. एक खबर आई थी कि, मस्क आखिर कितने देर तक मोबाइल फोन यूज करते हैं. दुनिया के अमीर शख्स मस्क दिनभर में एक-एक मिनट ही फोन का इस्तेमाल करते हैं. ये बात खुद एलन मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान कही है.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क कितनी देर फोन यूज करते हैं, जानकर हो जाएंगे हैरान और परेशान!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.