पन्ना: बागेश्वर धाम सेवा समिति द्वारा 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' की शुरुआत हो गई. 55 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा पन्ना के जुगल किशोर मंदिर से श्री बागेश्वर धाम तक जाएगी. इस यात्रा ने क्षेत्रवासियों के दिलों में धार्मिक भावना का संचार कर दिया है. शनिवार को यात्रा में सैकड़ों पदयात्री शामिल हुए. उन पर जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की गई. इस यात्रा का उद्देश्य जात-पात और भेदभाव के ऊपर उठकर हिंदू एकता को बढ़ावा देना है.
55 किलोमीटर लंबी तीन दिवसीय यात्रा का शुभारंभ
तीन दिवसीय सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का शुभारंभ शनिवार की सुबह 10 बजे हुआ. 55 किलोमीटर लंबी इस पद यात्रा में सैकड़ों पदयात्री शामिल हुए. जहां-जहां से यह यात्रा गुजर रही थी, लोग पदयात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारों के साथ यात्रा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. डीजे की भक्तिमय धुनों पर भजन गूंज रहे थे, जिससे यात्रा का माहौल आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बन गया था. शिष्य मंडल के सदस्य हाथों में भगवा झंडे लेकर भजन गाते हुए आगे बढ़ते रहे.
- तीन राज्यों की यात्रा से लौटे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छेड़ी ये नई मुहिम
- बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री देने जा रहे शादी का निमंत्रण, पदयात्रा बाद का प्लान खोला
'जात-पात से ऊपर उठकर सनातन को एक करना उद्देश्य'
सैकड़ों की संख्या में शामिल यात्रियों में कुछ दंडवत होकर भी आगे बढ़ रहे थे. पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी इस पदयात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यात्रा के आयोजनकर्ता मयूर सिंह ने बताया, " यह पदयात्रा धार्मिक एकता का प्रतीक है. इसका उद्देश्य जात-पात, छुआछूत और भेदभाव से ऊपर उठकर हिंदू एकता को बढ़ावा देना है. साथ ही सनातन समाज को एक साथ जोड़कर सनातन परंपराओं को सुदृढ़ करना है."