ETV Bharat / state

जीतू पटवारी का नाम सुनते ही भड़के मंत्री विजय शाह, आपत्तिजनक शब्दों पर उतरे - VIJAY SHAH ANGRY ON JITU PATWARI

रतलाम में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दनादन शब्दरूपी बाण छोड़े.

Vijay Shah angry on jitu patwari
जीतू पटवारी का नाम सुनते ही भड़के मंत्री विजय शाह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 4:43 PM IST

रतलाम: रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का नाम सुनते ही मंत्री विजय शाह ने अपना आपा खो दिया. विजय शाह ने अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. विजय शाह ने कहा "आजादी के 77 साल तक जिन कामों को कभी किसी ने नहीं सोचा, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किए. यही बात कांग्रेस को अखर रही है."

कांग्रेस ने कभी भी गरीबों की फिक्र नहीं की

विजय शाह ने कहा "कांग्रेस ने 77 सालों तक गरीबों की चिंता नहीं की. जीतू पटवारी जैसे कांग्रेस नेता अब गांव-गांव जाकर संविधान बचाने की बात कह रहे हैं." बता दें कि एक दिन पूर्व ही जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रियों को लेकर बयान दिया था, इसी बयान का जिक्र आते ही मंत्री विजय शाह भड़क उठे. बता दें कि जीतू पटवारी ने एक दिन पहले बयान दिया था "अगर भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जाए तो मोहन यादव कैबिनेट के सभी मंत्री जेल की हवा खाएंगे."

रतलाम में कैबिनेट मंत्री विजय शाह (ETV BHARAT)

जीतू पटवारी के बयान पर जताई नाराजगी

बता दें कि मंत्री विजय शाह शनिवार को रतलाम में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित करने पहुंचे. विजय शाह ने कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली की तैयारी के लिए बैठकें ले रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिए बयान पर नाराजगी जताई. विजय शाह ने कहा "कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मामले में कुछ भी बोलने का हक नहीं है. कांग्रेस के पापों को हर कोई जानता है. केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री इस काम में दिन-रात जुटे हुए हैं."

रतलाम: रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का नाम सुनते ही मंत्री विजय शाह ने अपना आपा खो दिया. विजय शाह ने अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. विजय शाह ने कहा "आजादी के 77 साल तक जिन कामों को कभी किसी ने नहीं सोचा, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किए. यही बात कांग्रेस को अखर रही है."

कांग्रेस ने कभी भी गरीबों की फिक्र नहीं की

विजय शाह ने कहा "कांग्रेस ने 77 सालों तक गरीबों की चिंता नहीं की. जीतू पटवारी जैसे कांग्रेस नेता अब गांव-गांव जाकर संविधान बचाने की बात कह रहे हैं." बता दें कि एक दिन पूर्व ही जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रियों को लेकर बयान दिया था, इसी बयान का जिक्र आते ही मंत्री विजय शाह भड़क उठे. बता दें कि जीतू पटवारी ने एक दिन पहले बयान दिया था "अगर भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जाए तो मोहन यादव कैबिनेट के सभी मंत्री जेल की हवा खाएंगे."

रतलाम में कैबिनेट मंत्री विजय शाह (ETV BHARAT)

जीतू पटवारी के बयान पर जताई नाराजगी

बता दें कि मंत्री विजय शाह शनिवार को रतलाम में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरित करने पहुंचे. विजय शाह ने कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली की तैयारी के लिए बैठकें ले रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिए बयान पर नाराजगी जताई. विजय शाह ने कहा "कांग्रेस को भ्रष्टाचार के मामले में कुछ भी बोलने का हक नहीं है. कांग्रेस के पापों को हर कोई जानता है. केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री इस काम में दिन-रात जुटे हुए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.