सतना: सिंहपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है. आरोप है कि एक युवक किसान का लाखों रुपए से भरा थैला लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि किसान बैंक से पैसे निकालकर एक किराना दुकान पर रुका था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठा लुटेरा मौका देखते ही थैला उठाकर वहां से भाग खड़ा हुआ. इस घटना के बाद किसान परेशान हो गया और तत्काल नागौद थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
3 लाख से अधिक की चोरी
पीड़ित किसान रामभजन पांडेय ने बताया कि, ''उनके बैंक अकाउंट में धान का पैसा आया था. जिसके बाद शुक्रवार को वे अपने एक रिश्तेदार के साथ नागौद थाना क्षेत्र स्थित बैंक से पैसे निकालने पहुंचे. जिसमें रामभजन ने 70 हजार और उसके रिश्तेदार ने 2 लाख 77 हजार 800 रुपए बैंक से निकाले. करीब 12 बजे दोनों बैंक से बाहर आए और गुड़ खरीदने किराना दुकान पर रुक गए. दोनों लोगों का पैसा एक ही थैले में रखा था. इसी दौरान जब गुड़ के पैसे दुकानदार को देने लगा, तो थैला दुकान के काउंटर पर रख दिया. इसके बाद पलक झपकते काउंटर से थैला गायब हो गया.''
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
सिंहपुर थाना क्षेत्र के जैतवारा गांव के निवासी रामभजन पांडेय ने कहा "मैं और साढू भाई की मां ने अलग-अलग अकाउंट से पैसे निकाले थे. इसके बाद किराना दुकान पर गुड़ खरीदने के बाद पेमेंट कर रहे थे, तभी थैला चोरी हो गया. जब हम लोग बैंक के अंदर थे, तभी से एक युवक पीछा कर रहा था." वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका एक फुटेज भी सामने आया है.
- जेल से पैरोल पर निकलकर करता था चोरी, सिवनी में गायब हुई 22 बाइकों के पीछे चौंकाने वाली कहानी
- मैहर में सोना चांदी छोड़ सिलेंडर ले गया चोर, लोगों को समझ नहीं आया माजरा
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह ने बताया कि "एक किसान के पैसों से भरा थैला किराना दुकान से चोरी हुआ है. पुलिस ने किसान की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा."